गोड्डाः जिला में मलेरिया का प्रकोप देखा जा रहा है. सुंदरपहाड़ी और लिट्टीपाड़ा के बाद बोआरीजोर गांव में मलेरिया पांव पसार रहा है. यहां एक बच्चे की मलेरिया से मौत हो गयी, वहीं दर्जनों लोग इससे संक्रमित हैं. इसको लेकर मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के लोग एक शादी समारोह से होकर लौटे थे.
गोड्डा में सुंदरपहाड़ी के बाद अब बोआरीजोर प्रखंड में भी मलेरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. जहां कुल 15 लोग बीमार हैं और एक बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी गांव में पौलुस माल्टो की तीन वर्षीय बेटी की मलेरिया से मौत हुई है. बच्चे के मौत की पुष्टि गोड्डा सिविल सर्जन डॉ अनंत झा ने करते हुए बताया कि गांव में दो दर्जन से ज्यादा लोग की बीमार हैं. जिनमें पांच मरीजों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी परिवार सुंदरपहाड़ी भोज खाने के लिए गया हुआ था, दो दिन पूर्व लौट के आये इसके बाद से सभी लोग बीमार हैं.
इस घटना की सूचना के बाद कुसुमघाटी व आसपास के गांव में चिकित्सकों का दल कुसुमघाटी पहुंचे हैं और गांव में कैंप कर रहे हैं. इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील किस्कू के अलावा एसडीओ महगामा राजीव कुमार के साथ बोआरीजोर व मेहरमा के बीडीओ ने गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि गोड्डा जिला का सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड अनुसूचित आदिवासी बहुल इलाका है. जहां अधिकांश आबादी आदिवासी की है, इन प्रखंडों में आदिम जनजाति के लोग बड़ी संख्या दुर्गम पहाड़ों व जंगलों में रहते है और ये इलाका मलेरिया और कालाजार का जोन कहलाता है. यहां बारिश के बाद हर साल ऐसी नौबत आती है. सुंदरपहाड़ी में 4 और बड़ा सिंदरी पंचायत में एक की मलेरिया से मौत की बात सामने आई. इसके बाद फिर पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में भी कुछ मौत की बात सामने आयी. अब गोड्डा के बोआरीजोर और तीसरा प्रखंड मलेरिया की चपेट में है.
इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में पांच बच्चे की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, मलेरिया के बाद झाड़ फूंक से मौत मामले की जांच शुरू
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में मलेरिया से चार लोगों की मौत, 138 लोग मलेरिया की चपेट में, प्रशासन अलर्ट
इसे भी पढ़ें- चीन में 'रहस्यमयी' बीमारी के बाद भारत अलर्ट, विशेषज्ञों ने कहा- चिंता की बात नहीं