गोड्डा: एनएसयूआई ने गोड्डा के महागामा प्रखंड में केंद्र सरकार के खिलाफ एक अभियन लॉन्च किया. अभियान का नाम 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' है. एनएसयूआई के झारखंड प्रभारी जितेश मिश्रा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार को वास्तविकता से अवगत कराना है. सरकार को नौकरी देने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव को हाई कोर्ट से आज नहीं मिली राहत, 19 फरवरी को हाई कोर्ट में अगली सुनवाई
जितेश मिश्रा ने कहा कि बेरोजगार छात्रों की पांच लाख डिग्री जमा करेंगे. केंद्र सरकार के सामने वास्तविक डाटा रखेंगे कि देश के कितने युवा बेरोजगार हैं. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि युवा सशक्तिकरण और रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण काम होना चाहिए. सरकार जनता के सामने जो आंकड़े पेश कर रही है वह सच नहीं है. पिछले 45 सालों में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है. केंद्र सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है.
जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि 2014 में भाजपा ने हर साल दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था. इसके मुताबिक अब तक 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था. लेकिन, हकीकत कुछ और ही है. केंद्र सरकार रोजगार देने के मोर्चे पर विफल रही है. भाजपा ने युवाओं को धोखा दिया. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई, जो 2011-12 में 2.2 प्रतिशत थी.