गोड्डाः जिले के बसंतराय में मिल्लत कॉलेज परसा के समक्ष छात्रों ने यूजीसी के परीक्षा लेने के आदेश के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आदेश की प्रति जलाई. इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में ये निर्णय जानलेवा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- NSUI ने UGC की गाइडलाइंस का किया विरोध, छात्रों का प्रदर्शन
एनएसयूआई छात्रों का प्रदर्शन
जिले के बसंतराय प्रखंड मिल्लत कॉलेज परसा के समक्ष यूजीसी के निर्देशों के विरोध में एनएसयूआई छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के छात्रों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और यूजीसी का आदेश खतरनाक है. हर तरफ कोरोना महामारी फैली है और ऐसे वक्त में परीक्षा लिया जाना जानलेवा हो सकता है. साथ ही एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि आज जिस गति से झारखंड और पूरे देश मे कोरोना फैल रहा है, कोई भी परीक्षा लेना मुश्किल है. वहीं, कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में फी वसूली के भी जो आदेश हैं, उसे वापस लिया जाना चाहिए.
छात्रों ने विरोध करते प्रदर्शन करते हुए यूजीसी के आदेश की प्रति जला दी. इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा, एसकेएम यूनिवर्सिटी सदस्य रोनित कुमार समेत कई जिला और राज्य स्तरीय छात्र नेता मौजूद रहे.