गोड्डा: झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन महागठबंधन उम्मीदवार जेवीएम नेता प्रदीप यादव ने बगैर किसी तामझाम के नामांकन किया. नामांकन के उपरांत गांधी मैदान में घटक दल के दिग्गजों का जुटान होना है. जहां चुनावी जीत के लिए सभी नेता शंखनाद करेंगे.
गोड्डा की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने घोषणा कर दिया है कि वे चुनाव नही लड़ेंगे. क्योंकि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा करने को कहा है. साथ ही फुरकान अंसारी ने कहा कि जेवीएम नेता प्रदीप यादव के चुनाव प्रचार अथवा नामांकन में शिरकत नहीं करेंगे. इसके साथ ही अटकलों का बाजार थम गया है.
इधर, महागठबंधन के घटक दल के नेताओं का आना आरंभ हो गया है. जेएमएम के स्टीफेन मरांडी, कांग्रेस के राजेश रंजन भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं बल्की गोड्डा की समस्या से है. वहीं इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोगों की ज्यादा बोलने की आदत है उसका इलाज 23 मई को परिणाम आने के बाद होगा.