गोड्डा: संसदीय सीट गोड्डा के लिए नॉमिनेशन की शुरुआत के साथ ही बीजेपी ने तैयारी मुक्कमल कर ली है. अब तक सांसद के आवास से ही चल रहे चुनाव कार्यालय को नई जगह शिफ्ट कर दिया गया है. जहां से तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अपने इलाके में प्रचार अभियान चलाएंगे.
नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा कि चूंकि आवास से चुनाव प्रचार संचालन में दिक्कत आ रही थी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी परेशानी हो रही थी. लिहाजा नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है.
डॉ निशिकांत दुबे ने इस मौके पर गोड्डा सीट पर भारी बहुमत से ऐतिहासिक जीत का दावा किया. बहरहाल, चुनाव के नतीजे तो 23 मई को सामने आएंगे लेकिन, बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जिस प्रकार का जोश देखा जा रहा है, उससे यह साफ है कि इस दफा गोड्डा का गदर बेहद दिलचस्प साबित होगा.