गोड्डाः लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गोड्डा से नवनिर्वाचित सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पंडा पुरोहितों से लिए आशीर्वाद पूजा के बाद उन्होंने वहां उपस्थित जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये जीत क्षेत्र की जनता को समर्पित है.
उन्होंने जनता को अपनी जीत का श्रेय देते हुए कहा कि गोड्डा लोकसभा को देश के मानचित्र पर पहले नंबर में लाऊंगा और क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात एक कर दूंगा. उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता बताई. निशिकांत दुबे ने क्षेत्र की जनता के प्रति अपार सहानुभूति जताते हुए कहा कि हमारी ये तीसरी जीत लोकसभा क्षेत्र की सभी जनता को समर्पित है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेएमएम के दो दिग्गजों को मिली हार, पार्टी करेगी समीक्षा
उन्होंने कहा कि अपार समर्थन के लिए जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं. गोड्डा की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि क्षेत्र के विकास में हर समय आगे रहूंगा