गोड्डाः गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर के द्वारा प्लस टू विद्यालय स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया गया(News of different districts of Santhal Pargana ). निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उनके द्वारा छात्रावास का भ्रमण कर हॉस्टल रूम, किचन, भवन की स्थिति, क्लास रूम आदि का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त के द्वारा छात्रों से छात्रावास में खानपान के बारे में जानकारी ली गई. वहीं उनहोने छात्रावास भवन की स्थिति के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली. मालूम हो कि खतियानी जोहार यात्रा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने औचक निरक्षण करते हुए छात्रावास का दौरा कर छात्रों से उनकी समस्या सुनी थी.
गोड्डाः एन एच 133 के चौड़ीकरण से नुकसानः हंसडीहा गोड्डा-महागामा NH-133 स्थानांतरित NH-9 का एलाइनमेंट पथरगामा गांधी ग्राम के बीचो-बीच गांव से हटाकर पूर्व के एलाइनमेंट (गांधी ग्राम के पीछे से बाईपास करके) के अनुसार हो, इसको लेकर विधायक प्रदीप यादव विधानसभा में आवाज उठाया. ऐसा होने से पथरगामा और गांधीग्राम के हजारों ग्रामीणों के घर, दुकान और संपत्ति के हो रहे नुकसान से बचाया जा सकेगा. साथ ही प्रदीप यादव ने आरोप लगाया कि ये सब कुछ राजनीतिक दबाव में हो रहा है. साथ ही कहा कि पूर्व में यह तय हुआ था कि गांधीग्राम से बाहर बहियार से सड़क गुजरेगी. जिससे न केवल सड़क की दूरी कम बल्कि आम लोगों को कम नुकसान होगा. लेकिन एन एच के अधिकारी अपने जिद पर अड़े हैं. ऐसे में इस ओर ध्यान दिया जाय जिससे आम लोगों को कम से कम नुकसान हो.
गोड्डाः 26 जनवरी से गांधी मेलाः गणतंत्र दिवस पर लगने वाला गांधी मेला 26 जनवरी से प्रारंभ होगा. पिछले तीन सालों से ये मेला कोरोना गाइड लाइन की वजह से नही लग रहा था. इस मेले को लेकर बोली लगाई गई. 35 लाख 45 हजार में मेले की नीलामी हुई. वही 2 लाख 16 हजार 500 में साइकिल स्टैंड का डाक हुआ. इस मेले का गोड्डा एवं आस पास के जिले के लोगों को इंतजार रहता है. गोड्डा में यह मेला सात दशकों के लग रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कोरोना से बचाव और सतर्कता के साथ तीन साल बाद लोग मेले का आनंद उठा सकेंगे. वहीं कई अब भी मेले को लेकर सशंकित हैं, क्योंकि कई देशों में कोरोना ने पुनः दस्तक दी है.
साहिबगंजः गणित दिवस पर कार्यक्रमः उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राम निवास यादव ने शिरकत की. उपायुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा समेत कॉलेज के शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित आवश्यक विषय होने के साथ-साथ यह हमारे दैनिक जीवन एवं जीवन के विभिन्न पड़ाव में भी विशेष महत्व रखता है. हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणना हो या सांख्यिकी, इसमें गणित आवश्यक भूमिका तो निभाता ही है यह हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में भी चाहे वह कैलकुलेशन हो या रिजनिंग के रूप में आप सभी छात्रों से जुड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि गणित निश्चित ही आसान विषय नहीं है परंतु इसके बिना कोई भी आविष्कार संभव नहीं हो सकता है. इसके अलावा कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज सेंट जेवियर स्कूल के गणित शिक्षक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर्स ने गणित से जुड़े अपने अनुभव छात्रों के बीच साझा किए एवं उपस्थित छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
दुमकाः बासुकीनाथ में पूजा व्यवस्था की प्रशंसाः अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की ओर से बाबा नगरी देवघर में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान बासुकीनाथ धाम मंदिर की पूजा व्यवस्था की समस्त भारतवर्ष के पंडा पुरोहितों ने सराहना की. इस संबंध में दो दिवसीय अधिवेशन में बासुकीनाथ पंडा समाज का प्रतिनिधित्व कर वापस लौटे पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि देवघर में आयोजित इस महा अधिवेशन में देश के समस्त तीर्थ स्थलों के तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था और सबने अपने तीर्थ स्थलों की विशेषताओं एवं समस्याओं को सामने रखा. बासुकीनाथ में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के विकास के लिए हमने अपनी मांगों को प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा. वहीं उन्होंने बताया कि देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भी बासुकीनाथ मंदिर में पूजा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं पंडा पुरोहितों के आपसी सामंजस्य की प्रशंसा की.