ETV Bharat / state

Godda News: 'अवैध वसूली के धंधे में हिस्सेदार बनो नहीं तो गोली मार देंगे', गोड्डा में मुखिया पति की दबंगई - झारखंड न्यूज

गोड्डा में मुखिया पति की दबंगई का मामला सामने आया है. ललमटिया थाना क्षेत्र के जुरगुड़ा गांव के मुखिया पति बिनोद आर्यन बेसरा पर कोयला ढोने वालों से अवैध वसूली का आरोप लगा है. इसके अलावा इलाके की ही एक जनजातीय महिला से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में शिकायत थाना में दे दी गयी है.

Mukhiya husband accused of illegal extortion and assault in Godda
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 2:33 PM IST

देखें वीडियो

गोड्डाः जिला में दबंगई और वसूली का अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें अवैध वसूली का वैध खाता है, जिसमें किस थाना की कितनी हिस्सेदारी है, सबकुछ एक कॉपी में लिखा जाता है. इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि मुखिया पति का नाम सामने आ रहा है. उसकी दबंगई की बानगी ऐसी कि इस वसूली का विरोध करने वाली महिला के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में ठेकेदार ने दिखाई दबंगई, महिला कॉलेज में घुसकर की मारपीट, शिकायत दर्ज

गोड्डा जिला में ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरगुड़ा गांव के मुखिया पति बिनोद आर्यन बेसरा की दबंगई देखने को मिली. जहां कोयला वाहन से अवैध वसूली में सहयोग नहीं मिलने पर एक आदिम जनजाति महिला के साथ दुर्व्यवहार करने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. इसे लेकर ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन इस मामले में कार्रवाई ना होने से महिला काफी परेशान है.

क्या है मामलाः कुसुमघाटी के रास्ते से बड़े पैमाने पर बाइक के माध्यम से कोयले की अवैध धुलाई होती है. इस ढुलाई के अवैध कारोबार से कई लोग जुड़े हुए हैं. कुछ लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्हें धमकी और मारपीट का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है प्रधान परिवार के साथ, महात्मा और संजय मालतो इस नाजायज काम का विरोध करते हैं तो उन्हें मुखिया के पति द्वारा इस धंधे में हिस्सेदार बनने के लिए धमकी दी जाती है.

स्थानीय मुखिया सोनी मुर्मू के पति बिनोद आर्यन बेसरा द्वारा लगातार दवाब बनाया जाता है. लेकिन गलत कार्य मे साथ नहीं देने पर मुखिया पति और सहयोगी समसुल ने प्रधान की अनुपस्थिति में उसके घर जाकर वहां मौजूद महिला के साथ धक्का मुक्की और गली गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. इस पूरे मामले को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज की है. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने महिला परेशान हैं.

अवैध धंधे का वैध खाता! अवैध वसूली का आलम ऐसा है कि इसका खाता भी पूरी तरह से मेनटेन किया जाता है. वसूली के लिए एक कॉपी रखी गयी है, जिसमें किससे-कितना पैसा लिया जाता है, सबकी इंट्री होती है. इतना ही नहीं उस खाते में किस थाने को कितना पैसा जाता है, उसका हिसाब भी इस कॉपी में रखा जाता है. इसके अलावा हरदिन किसके हिस्से में कितना पैसा जाता सबका लेखा-जोखा इस खाते में मौजूद है. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस मामले पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है. थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें इन सारी बातों की जानकारी नहीं है, वो दोनों पक्ष को बुलाकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ जा सकेगा.

कई थाना चेकपोस्ट पर अवैध वसूलीः ऐसी अवैध वसूली के धंधा का नजारा गोड्डा में उर्कीसिया, हनवारा, और ललमटिया थाना के कई चेक पोस्ट पर देखा जा सकता है. जिसमें अवैध कोयला ढुलाई करने वालों से भी अवैध रूप से पैसा लिया जाता है. इस फायदा किसे पहुंच रहा है ये तो आने वाले समय में जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

देखें वीडियो

गोड्डाः जिला में दबंगई और वसूली का अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें अवैध वसूली का वैध खाता है, जिसमें किस थाना की कितनी हिस्सेदारी है, सबकुछ एक कॉपी में लिखा जाता है. इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि मुखिया पति का नाम सामने आ रहा है. उसकी दबंगई की बानगी ऐसी कि इस वसूली का विरोध करने वाली महिला के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में ठेकेदार ने दिखाई दबंगई, महिला कॉलेज में घुसकर की मारपीट, शिकायत दर्ज

गोड्डा जिला में ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरगुड़ा गांव के मुखिया पति बिनोद आर्यन बेसरा की दबंगई देखने को मिली. जहां कोयला वाहन से अवैध वसूली में सहयोग नहीं मिलने पर एक आदिम जनजाति महिला के साथ दुर्व्यवहार करने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. इसे लेकर ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन इस मामले में कार्रवाई ना होने से महिला काफी परेशान है.

क्या है मामलाः कुसुमघाटी के रास्ते से बड़े पैमाने पर बाइक के माध्यम से कोयले की अवैध धुलाई होती है. इस ढुलाई के अवैध कारोबार से कई लोग जुड़े हुए हैं. कुछ लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्हें धमकी और मारपीट का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है प्रधान परिवार के साथ, महात्मा और संजय मालतो इस नाजायज काम का विरोध करते हैं तो उन्हें मुखिया के पति द्वारा इस धंधे में हिस्सेदार बनने के लिए धमकी दी जाती है.

स्थानीय मुखिया सोनी मुर्मू के पति बिनोद आर्यन बेसरा द्वारा लगातार दवाब बनाया जाता है. लेकिन गलत कार्य मे साथ नहीं देने पर मुखिया पति और सहयोगी समसुल ने प्रधान की अनुपस्थिति में उसके घर जाकर वहां मौजूद महिला के साथ धक्का मुक्की और गली गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. इस पूरे मामले को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज की है. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने महिला परेशान हैं.

अवैध धंधे का वैध खाता! अवैध वसूली का आलम ऐसा है कि इसका खाता भी पूरी तरह से मेनटेन किया जाता है. वसूली के लिए एक कॉपी रखी गयी है, जिसमें किससे-कितना पैसा लिया जाता है, सबकी इंट्री होती है. इतना ही नहीं उस खाते में किस थाने को कितना पैसा जाता है, उसका हिसाब भी इस कॉपी में रखा जाता है. इसके अलावा हरदिन किसके हिस्से में कितना पैसा जाता सबका लेखा-जोखा इस खाते में मौजूद है. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस मामले पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है. थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें इन सारी बातों की जानकारी नहीं है, वो दोनों पक्ष को बुलाकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ जा सकेगा.

कई थाना चेकपोस्ट पर अवैध वसूलीः ऐसी अवैध वसूली के धंधा का नजारा गोड्डा में उर्कीसिया, हनवारा, और ललमटिया थाना के कई चेक पोस्ट पर देखा जा सकता है. जिसमें अवैध कोयला ढुलाई करने वालों से भी अवैध रूप से पैसा लिया जाता है. इस फायदा किसे पहुंच रहा है ये तो आने वाले समय में जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

Last Updated : Mar 20, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.