ETV Bharat / state

Opposition Meeting: पटना में विपक्षी दलों के जुटान पर सांसद निशिकांत दुबे का तंज, कहा- ये लोग दिल्ली नहीं पहुंचने वाले

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता उन्हें दोबारा विपक्ष में बैठाएगी.

MP Nishikant Dubey taunt on Opposition Meeting in Patna
MP Nishikant Dubey taunt on Opposition Meeting in Patna
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:08 AM IST

गोड्डाः सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आज होने वाले पटना में विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दल जो पटना में बैठक करने वाले हैं, उसे जनता एक बार फिर से विपक्ष में बैठने का मौका देगी, हमें यह तय लग रहा है. ये लोग पटना से दिल्ली नहीं पहुंचने वाले हैं. यह बात उन्हें पता है और संभवतः उनको भी पता है. ये बातें डॉ निशिकान्त दुबे ट्वीट करते हुए कही हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार पर निकाली भड़ास, विपक्षी एकता को लेकर कही- ये तीखी बात

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए सांसद पर निशिकांत दुबे अपने विरोधियो के खिलाफ लगातार एक्टिव मोड में रहते हैं. विपक्ष पर वो हमलावर भी रहते हैं. बता दें कि आज पटना में होने वाली बैठक में तमाम विपक्षी दल के नेताओं का जुटान हो रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल हो रहे हैं. बैठक में शामिल होने की घोषणा वो पहले ही कर चुके थे.

इसी को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि पटना में भ्रष्टाचारी विपक्षी दल जुटने जा रहे हैं. पीएम मोदी के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. जिससे कि इन्हें लूट की छूट मिल सके. उन्होंने कहा था कि लगातार केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. इससे घबराकर कर विपक्षी दल के टुकड़े आपस में मिल रहे हैं. इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लोकसभा सीट की भविष्यवाणी भी कर दी. उन्होंने कहा कि खूब मजबूती के साथ भी जदयू व राजद मिलकर लड़ेंगे तो दोनो 5-5 सीट जीत पाएंगे.

गोड्डाः सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आज होने वाले पटना में विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दल जो पटना में बैठक करने वाले हैं, उसे जनता एक बार फिर से विपक्ष में बैठने का मौका देगी, हमें यह तय लग रहा है. ये लोग पटना से दिल्ली नहीं पहुंचने वाले हैं. यह बात उन्हें पता है और संभवतः उनको भी पता है. ये बातें डॉ निशिकान्त दुबे ट्वीट करते हुए कही हैं.

ये भी पढ़ेंः सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार पर निकाली भड़ास, विपक्षी एकता को लेकर कही- ये तीखी बात

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए सांसद पर निशिकांत दुबे अपने विरोधियो के खिलाफ लगातार एक्टिव मोड में रहते हैं. विपक्ष पर वो हमलावर भी रहते हैं. बता दें कि आज पटना में होने वाली बैठक में तमाम विपक्षी दल के नेताओं का जुटान हो रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल हो रहे हैं. बैठक में शामिल होने की घोषणा वो पहले ही कर चुके थे.

इसी को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि पटना में भ्रष्टाचारी विपक्षी दल जुटने जा रहे हैं. पीएम मोदी के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. जिससे कि इन्हें लूट की छूट मिल सके. उन्होंने कहा था कि लगातार केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. इससे घबराकर कर विपक्षी दल के टुकड़े आपस में मिल रहे हैं. इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लोकसभा सीट की भविष्यवाणी भी कर दी. उन्होंने कहा कि खूब मजबूती के साथ भी जदयू व राजद मिलकर लड़ेंगे तो दोनो 5-5 सीट जीत पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.