गोड्डाः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि दुमका-रांची इंटरसिटी गोड्डा से चली तो दुमका सांसद सुनील सोरेन चुनाव हार जाएंगे. उनकी यह बात सुनकर सब हैरान हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट किया. अपने इस बयान के पीछे की वजह भी बताई.
ये भी पढ़ेंः आजादी के 72 साल बाद गोड्डा से दौड़ी ट्रेन, मंत्री पीयूष गोयल ने दिखाई हरी झंडी
दरअसल गोड्डा से राजधानी रांची भाया भागलपुर-क्यूल होते हुए ट्रेन की पहली बार परिचालन की शुरुआत करने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा आये थे. उन्होंने गोड्डा से रांची के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. गोड्डा से रांची तक का यह सफर ट्रेन 19 घंटे में तय करेगी. इसी मौके पर एक सवाल के जवाब में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वो अपनी पार्टी के सांसद दुमका के सुनील सोरेन को हराना नहीं चाहते, इसलिए यह ट्रेन गोड्डा से भागलपुर होते हुए रांची जाएगी. उन्होंने कहा कि एक ही ट्रेन दुमका से है, वो भी अगर ले ली जाएगी तो सुनील सोरेन का हारना तय है. साथ ही कहा कि उसी क्षेत्र से मुख्यमंत्री भी हैं, अगर सामर्थ्य है तो दूसरी ट्रेन चलवा लें. साथ ही जल्द ही मयूराक्षी एक्सप्रेस दुमका से कोलकाता भी चलाने की भी बात उन्होंने कही.
दरअसल गोड्डा से खुलने वाली ट्रेन नई नहीं है, पहले जो ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में तीन दिन क्यूल होते हुए रांची-वनांचल एक्सप्रेस चलती थी उसे ही गोड्डा तक बढ़ा दिया गया है. अगर गोड्डा से दुमका होते हुए ट्रेन चलती है तो यात्रियों की बहुत समय बचेगा. इसलिए गोड्डा से खुलने वाली ट्रेन का जामताड़ा विधायक विरोध कर रहे थे. इनकी मांग थी कि रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को ही गोड्डा से खोला जाए. जिससे कि गोड्डा के लोगों के समय और पैसे की भी बचत होगी. इसलिए यह सवाल उठाया जा रहा था कि क्यों नहीं रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को गोड्डा तक विस्तार दिया गया. इसी सवाल के जवाब में सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी बात रखी.