गोड्डा: अक्सर सुर्खियों में रहनेवाले बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में हैं. वे अक्सर अपने बयानों से राजनीतिक तापमान बढ़ाते रहते हैं. इस बार उन्होंने विधायक प्रदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार वे गिरा देंगे.
हेमंत सरकार गिराने की चेतावनी
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा प्रखंड के रोजगार मेले में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर प्रदीप यादव कांग्रेस में जाते हैं तो कांग्रेस के 10 विधायक टूटकर उनके साथ आ जाएंगे. वे उनके संपर्क में हैं, इसके बाद वे हेमंत सरकार को गिरा देंगे. दरअसल, निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव की राजनीतिक लड़ाई 11 साल पुरानी है. ऐसे में प्रदीप यादव झाविमो से निष्काषित होने के बाद एक बेहतर ठिकाने की तलाश में हैं, तो निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव के लिए सारे रास्ते बंद करने के लिए चक्रव्यूह रचते हुए एक बड़ा हमला किया है.
ये भी पढ़ें- 17 फरवरी को BJP और JVM का मिलन समारोह, शाह और नड्डा भी रहेंगे मौजूद
2019 में दोनों के बीच हुई थी कड़ी टक्कर
निशिकांत दूबे ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जी का पार्टी में स्वागत है लेकिन प्रदीप यादव का नहीं. कुल मिलाकर इससे इतना तो तय है कि प्रदीप यादव के लिए वो सभी राजनीतिक रास्ते बंद करना चाहते हैं. बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कहा था कि वे प्रदीप यादव के राजनीतिक करियर को बर्बाद कर देंगे. ये दुश्मनी 11 साल पुरानी है. निशिकांत दुबे लगातार तीन बार गोड्डा लोकसभा से जीत रहे हैं. 2019 के मुकाबले में निशिकांत दुबे की सीधी टक्कर प्रदीप यादव के साथ थी.