ETV Bharat / state

जूनियर महमूद को प्रदीप यादव ने दी श्रद्धांजलि, विधायक के अनुरोध पर गोड्डा में स्टेज प्रोग्राम में शामिल हुए थे मशहूर कॉमेडियन - etv news

Tribute to Junior Mehmood. जूनियर महमूद के निधन से हर कोई शोक में है. हाल ही में गोड्डा में उनका स्टेज शो था. उनके बारे में याद कर विधायक प्रदीप यादव भावुक हो गए. उन्होंने जूनियर महमूद को श्रद्धांजलि दी है.

Tribute to Junior Mehmood
Tribute to Junior Mehmood
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 3:49 PM IST

गोड्डा में स्टेज के दौरान परफॉर्म करते जूनियर महमूद

गोड्डा: मशहूर फिल्म कॉमेडियन जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे और 18 दिन पहले उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जूनियर महमूद जिंदादिली के मिसाल थे. अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक सप्ताह पहले वे झारखंड के गोड्डा जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के गांव बोहरा में एक स्टेज कार्यक्रम का जूनियर महमूद हिस्सा बने थे.

13 नवंबर को हुआ था गोड्डा में प्रोग्राम: संभवतः यह उनके जीवन का आखिरी स्टेज प्रोग्राम साबित हुआ. उस दौरान जूनियर महमूद ने कहा था कि वैसे तो वह स्टेज प्रोग्राम नहीं करते हैं लेकिन प्रदीप यादव के अनुरोध को वह ठुकरा नहीं सके. पिछले 13 नवंबर को बोहरा काली पूजा के मौके पर न सिर्फ उन्होंने प्रोग्राम में हिस्सा लिया बल्कि किशोर कुमार के संग सीनियर महमूद का गायी हुई गीत 'एक चतुर नार, करके सिंगार' गाने पर पूरे मन से डांस कर उन्होंने दर्शकों के बीच 55 साल पुरानी यादें ताजा कर दीं. उन्होंने महमूद के कई फिल्मों गानों पर स्टेज पर परफॉर्म किया, जिनमें फिल्म गुमराह के गाने 'अजी हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं' जैसे गानों पर उनके डांस को काफी सराहा गया.

विधायक प्रदीप यादव हुए भावुक: जूनियर महमूद के इस पल को याद कर विधायक प्रदीप यादव भी भावुक हो गये. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने एक महान हास्य कलाकार खो दिया है. उनकी जगह लेना संभव नहीं है और मैं आखिरी दिन उनके आखिरी शो में उनकी मौजूदगी को कभी नहीं भूल पाऊंगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: कैंसर से जिंदगी की जंग हार गये जूनियर महमूद, देर रात मुंबई में हुआ निधन

यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग लड़ रहे एक्टर-निर्देशक महमूद जूनियर से मिलने पहुंचे जॉनी लीवर

यह भी पढ़ें: Mehmood Birth Anniversary: कॉमेडी उस्ताद महमूद की इन फिल्मों पर डालिये एक नजर, हो जाएंगे लोटपोट

गोड्डा में स्टेज के दौरान परफॉर्म करते जूनियर महमूद

गोड्डा: मशहूर फिल्म कॉमेडियन जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे और 18 दिन पहले उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जूनियर महमूद जिंदादिली के मिसाल थे. अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक सप्ताह पहले वे झारखंड के गोड्डा जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के गांव बोहरा में एक स्टेज कार्यक्रम का जूनियर महमूद हिस्सा बने थे.

13 नवंबर को हुआ था गोड्डा में प्रोग्राम: संभवतः यह उनके जीवन का आखिरी स्टेज प्रोग्राम साबित हुआ. उस दौरान जूनियर महमूद ने कहा था कि वैसे तो वह स्टेज प्रोग्राम नहीं करते हैं लेकिन प्रदीप यादव के अनुरोध को वह ठुकरा नहीं सके. पिछले 13 नवंबर को बोहरा काली पूजा के मौके पर न सिर्फ उन्होंने प्रोग्राम में हिस्सा लिया बल्कि किशोर कुमार के संग सीनियर महमूद का गायी हुई गीत 'एक चतुर नार, करके सिंगार' गाने पर पूरे मन से डांस कर उन्होंने दर्शकों के बीच 55 साल पुरानी यादें ताजा कर दीं. उन्होंने महमूद के कई फिल्मों गानों पर स्टेज पर परफॉर्म किया, जिनमें फिल्म गुमराह के गाने 'अजी हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं' जैसे गानों पर उनके डांस को काफी सराहा गया.

विधायक प्रदीप यादव हुए भावुक: जूनियर महमूद के इस पल को याद कर विधायक प्रदीप यादव भी भावुक हो गये. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने एक महान हास्य कलाकार खो दिया है. उनकी जगह लेना संभव नहीं है और मैं आखिरी दिन उनके आखिरी शो में उनकी मौजूदगी को कभी नहीं भूल पाऊंगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: कैंसर से जिंदगी की जंग हार गये जूनियर महमूद, देर रात मुंबई में हुआ निधन

यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग लड़ रहे एक्टर-निर्देशक महमूद जूनियर से मिलने पहुंचे जॉनी लीवर

यह भी पढ़ें: Mehmood Birth Anniversary: कॉमेडी उस्ताद महमूद की इन फिल्मों पर डालिये एक नजर, हो जाएंगे लोटपोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.