ETV Bharat / state

गोड्डा: खेत में नजर आईं विधायक दीपिका पांडेय, महिलाओं के साथ की धान की बुआई - विधायक दीपिका पांडेय ने की धान की खेती

गोड्डा में ससमय मानसूनी बारिश के साथ ही धान बुआई का काम शुरू हो चुका है. बुधवार को महिलाओं के साथ विधायक दीपिका पांडेय ने भी खेत में उतरकर धान की बुआई की. इस दौरान उन्होंने अच्छी फसल होने की कामना की.

MLA Deepika Pandey did paddy cultivation in godda
विधायक दीपिका पांडेय
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 11:08 AM IST

गोड्डा: जिले में मानसूनी बारिश के साथ धान की बुआई शुरू हो गयी है. किसान अपने-अपने खेतों में धान बुआई के लिए लग गए हैं. ऐसे में महगामा विधायक दीपिका पांडेय भी खेतों में महिलाओं के संग धान बुआई करती नजर आईं.

देखिए पूरी खबर

किसानों में धान की बुआई को लेकर खासा उमंग और उत्साह है. क्योंकि ज्यादातर किसानों को जिस एक फसल की सबसे ज्यादा आस होती है वो धान की फसल है. इसके ठीक-ठीक हो जाने से उन्हें साल भर राशन की चिंता नहीं रह जाती है. गोड्डा के ज्यादातर खेतों में एक ही फसल धान की खेती होती है. ऐसे में ससमय बारिश होने से किसानों में उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें: हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड वार्ड से हुआ फरार, पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना के कारण किसान भी काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में धान की अच्छी फसल होना किसानों के लिए खुशी की बात है. आम किसानों की खुशी की हिस्सेदार विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी बनीं. विधायक ने महिलाओं के साथ खेतों में उतरकर धान की बुआई की और इस बात की कामना की इस बार फसल अच्छी हो, जिससे किसानों के जीवन में खुशियां आ सके.

गोड्डा: जिले में मानसूनी बारिश के साथ धान की बुआई शुरू हो गयी है. किसान अपने-अपने खेतों में धान बुआई के लिए लग गए हैं. ऐसे में महगामा विधायक दीपिका पांडेय भी खेतों में महिलाओं के संग धान बुआई करती नजर आईं.

देखिए पूरी खबर

किसानों में धान की बुआई को लेकर खासा उमंग और उत्साह है. क्योंकि ज्यादातर किसानों को जिस एक फसल की सबसे ज्यादा आस होती है वो धान की फसल है. इसके ठीक-ठीक हो जाने से उन्हें साल भर राशन की चिंता नहीं रह जाती है. गोड्डा के ज्यादातर खेतों में एक ही फसल धान की खेती होती है. ऐसे में ससमय बारिश होने से किसानों में उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें: हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड वार्ड से हुआ फरार, पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना के कारण किसान भी काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में धान की अच्छी फसल होना किसानों के लिए खुशी की बात है. आम किसानों की खुशी की हिस्सेदार विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी बनीं. विधायक ने महिलाओं के साथ खेतों में उतरकर धान की बुआई की और इस बात की कामना की इस बार फसल अच्छी हो, जिससे किसानों के जीवन में खुशियां आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.