गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद लगातार शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने इस मामले में थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी के कार्रवाई नहीं करने के बाद पीड़िता की मां फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंची और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया.
इसे भी पढे़ं: गोड्डा: मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने 7 साल के मासूम को पीटा
पीड़िता की मां ने कहा है कि उनकी बेटी के साथ गांव के ही युवक ने यौन शोषण किया गया, जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने एसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.