गोड्डा: ओडिसा के बालेश्वर से आ रही प्रवासी महिला मजदूर ने गोड्डा पहुंचने से पहले ही बस में एक बच्चे को जन्म दिया. जिसे गोड्डा पहुंचने पर कॉलेज मैदान में मेडिकल जांच के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार महिला मजदूर गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के बोहा गांव का रहने वाली है. प्रसव पीड़ित सोनिया देवी अपने पति टिंकू मांझी के साथ ओडिशा के बालेश्वर में ईंट भट्ठा में काम करती थी. मजदूर दंपती ओडिशा से गोड्डा के लिए रवाना हुई थी लेकिन गोड्डा पहुंचने से पहले ही बस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.
ये भी देखें- राहतः जमशेदपुर एमजीएम कॉलेज में 275 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लगातार हो रही है जांच
गोड्डा पहुंचने पर स्वास्थ जांच के बाद एम्बुलेंस की मदद से गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के तीन बच्चे और ये चौथी संतान है. फिलहाल सदर अस्पयाल में महिला को चिकित्सीय सुविफ दी जा रही है. जच्चा-बच्चा दोनो ही फिलहाल स्वस्थ हैं. वहीं, महिला के पति ने भी पत्नी और बच्चे के स्वस्थ होने और सकुशल वापसी पर प्रशासन को धन्यवाद दिया.