गोड्डाः जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा में घरवालों को प्रेम प्रसंग में पड़े एक नाबालिग लड़के को दंडित करना महंगा पड़ गया. दरअसल, किशोर ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 हजार हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द
किशोर ने की आत्महत्या
गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव में एक नाबालिग लड़के ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. दरअसल, दो दिन पूर्व नाबालिग अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था. इसी दौरान परिवारवालों ने लड़के को पकड़ लिया और उसे खूंटे से बांध कर उसकी पिटाई कर दी थी. इस दौरान दोनों परिवारवालों के बीच कहासुनी भी जमकर हुई थी. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह कराया गया, लेकिन किशोर इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया. किशोर ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि एसपी वाईएस रमेश ने जिले के अभिभावकों से अपील की थी कि वे अपने बच्चों को गलत संगति से दूर रखें और उनसे उनकी समस्या और अन्य चीजों को लेकर बात करें.