गोड्डाः जिले के सिमरडा नेपुरा पंचायत में खेत में काम कर रहे मजदूर की वज्रपात से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच एक आखिरी प्रयास मजदूर को बचाने का किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
मजदूर की मौत
जिले के सिमरडा नेपुरा पंचायत में खेत में काम कर रहे एक मजदूर की मौत वज्रपात से हो गई. मजदूर की पहचान दासु दास के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दासु दास खेत मे काम करने गया था. इसी दौरान अचानक बारिश के साथ ही बिजली कड़कने लगी. मजदूर भाग कर घर पर आता, इसी दौरान वज्रपात हुईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग और परिजन घटना स्थल पहुंचे, जहां मजदूर को बजाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: वज्रपात से छात्र की मौत, एक अन्य घायल
आसमानी कहर से हो चुकी है 4 लोगों की माैत
बता दें कि गोड्डा के देवडाड़ थाना में एक दिन पूर्व ही एक बच्चे और दो मवेशी की मौत वज्रपात से हो गयी थी. पिछले एक सप्ताह में बारिश के दौरान हुए आसमानी कहर में 4 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा वज्रपात से बचाव हेतु सावधानी रखने की बात लोगों से अपोल की गई है.