ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: JVM विधायक प्रदीप यादव का रिपोर्ट कार्ड - पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर जेवीएम का वर्चस्व रहा है. इस सीट पर 20 साल से विधायक प्रदीप यादव कब्जा जमाए बैठे हैं. ऐसे में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव का कहना है उन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया है, इस बार भी जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरुर देगी.

विधायक प्रदीप यादव का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 8:15 PM IST

गोड्डा: जिले का पोड़ैयाहाट विधानसभा पर पूरे राज्य की नजर है, इसकी वजह है इस विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे प्रदीप यादव, जो सदन में अपने तीखे सवाल और मुखर अंदाज के कारण न केवल सबका ध्यान अपनी ओर खिंचते हैं बल्कि मीडिया के चहते भी बन जाते हैं.

विधायक प्रदीप यादव का रिपोर्ट कार्ड

72 साल बाद हुई रेल की शुरुआत
पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र गोड्डा और दुमका दोनों ही जिले में फैला है. गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड और दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड इसी विधानसभा क्षेत्र में है. गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट ही एक मात्र विधानसभा है. जहां आजादी के 72 साल बाद रेल की शुरुआत हुई है. जो फिलहाल हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक रेल लाइन बनकर तैयार हुई है. यहां केवल एक यात्री रेल पोड़ैयाहाट से दुमका चालू कर दी गई है.

अडाणी पावर प्लांट का निर्माण
वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में अडाणी पावर प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. जिससे 1600 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होना है. इसके बिजली वितरण को लेकर भी विवाद रहा है, क्योंकि निर्मित विजली बांग्लादेश को बेचा जाना है. इसे लेकर वर्तमान विधायक प्रदीप यादव के विरोध के कारण उन्हें 5 माह तक जेल भी रहना पड़ा था.

पानी और बिजली की है समस्या
गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की शुरुआत जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी के बाद आरंभ हो जाता है. इस विधानसभा क्षेत्र में ही कृषि महाविद्यालय है. वहीं विश्वविद्यालय प्रस्तावित है. इसके अलावा शिक्षण संस्थान के रूप में आईटीआई के अलावा स्किल डेवेलपमेन्ट सेंटर खोले गए है. पोड़ैयाहाट विफहण सड़कों के क्षेत्र में बेहतर काम दिखता है. ज्यादातर गांव में सड़क सुविधा है, बिजली है, लेकिन बिजली की नियमित आपूर्ति एक बड़ी परेशानी है. पेय जल के समुचित प्रबंध क्षेत्र में है, लेकिन कई इलाके आज भी है जहां पानी की किल्लत है.

खेतो में पानी की एक बड़ी समस्या है. इस क्षेत्र में सुगबथान डैम को लेकर भी काफी विवाद रहा है. सांसद निशीकांत दुबे डैम निर्माण के पक्षधर है तो प्रदीप यादव चाहते है कि डैम निर्माण आमजन विश्वास में लेने के बाद ही किया जाय. इसे लेकर वे डैम निर्माण के विरोध में प्रदीप यादव मुखर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर का रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी की टिकट से 2 बार बने विधायक
प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट विधानसभा से चार बार विधायक रहे हैं और एक बार उपचुनाव जीतकर गोड्डा लोकसभा के सांसद भी रहे हैं. प्रदीप यादव दो बार भाजपा से विधायक रहे हैं और सांसद का उपचुनाव भी भाजपा के टिकट पर ही जीता है. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरकार में मानव संसाधन मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. बाबूलाल मरांडी के करीबी होने की वजह से वे उनके साथ झारखंड विकास मोर्चा में शामिल हो गए और दो बार वे झाविमो के टिकट पर वे विधायक बने.

बेरोजगारी है बड़ी समस्या
हलांकि वे लगातार लोकसभा का चुनाव भी लड़ते रहे लेकिन उन्हें बाद में जीत हासिल नहीं हुई. इस बार भी वे लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे स्थान पर रहे. हलांकि इस बार जो बड़ी बात रही की पहली बार पोड़ैयाहाट विधानसभा में भाजपा के मुकाबले में पोड़ैयाहाट विधानसभा में पिछड़ गए. जहां तक क्षेत्र की समस्या की बात करें तो बेरोजगारी एक बड़ी समस्या रही है. आज भी बड़ी संख्या में लोग गुजरात, पंजाब और बंगाल रोजी रोटी के लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

पहले जेएमएम का था गढ़
पोड़ैयाहाट विधानसभा प्रदीप यादव से पूर्व झामुमो का गढ़ हुआ करता था. जहां से पहले सूरज मंडल और उनके सांसद बनने के बाद प्रशांत मंडल तीन बार विधायक बने. वहीं प्रदीप यादव के भाजपा छोड़ने के बाद प्रशांत मंडल ने झामुमो को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. झाविमो से प्रदीप यादव उम्मीदवार होंगे, लेकिन भाजपा से अबतक किसी नाम पर अंतिम मोहर नहीं लगी है.

गोड्डा: जिले का पोड़ैयाहाट विधानसभा पर पूरे राज्य की नजर है, इसकी वजह है इस विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे प्रदीप यादव, जो सदन में अपने तीखे सवाल और मुखर अंदाज के कारण न केवल सबका ध्यान अपनी ओर खिंचते हैं बल्कि मीडिया के चहते भी बन जाते हैं.

विधायक प्रदीप यादव का रिपोर्ट कार्ड

72 साल बाद हुई रेल की शुरुआत
पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र गोड्डा और दुमका दोनों ही जिले में फैला है. गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड और दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड इसी विधानसभा क्षेत्र में है. गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट ही एक मात्र विधानसभा है. जहां आजादी के 72 साल बाद रेल की शुरुआत हुई है. जो फिलहाल हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक रेल लाइन बनकर तैयार हुई है. यहां केवल एक यात्री रेल पोड़ैयाहाट से दुमका चालू कर दी गई है.

अडाणी पावर प्लांट का निर्माण
वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में अडाणी पावर प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. जिससे 1600 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होना है. इसके बिजली वितरण को लेकर भी विवाद रहा है, क्योंकि निर्मित विजली बांग्लादेश को बेचा जाना है. इसे लेकर वर्तमान विधायक प्रदीप यादव के विरोध के कारण उन्हें 5 माह तक जेल भी रहना पड़ा था.

पानी और बिजली की है समस्या
गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की शुरुआत जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी के बाद आरंभ हो जाता है. इस विधानसभा क्षेत्र में ही कृषि महाविद्यालय है. वहीं विश्वविद्यालय प्रस्तावित है. इसके अलावा शिक्षण संस्थान के रूप में आईटीआई के अलावा स्किल डेवेलपमेन्ट सेंटर खोले गए है. पोड़ैयाहाट विफहण सड़कों के क्षेत्र में बेहतर काम दिखता है. ज्यादातर गांव में सड़क सुविधा है, बिजली है, लेकिन बिजली की नियमित आपूर्ति एक बड़ी परेशानी है. पेय जल के समुचित प्रबंध क्षेत्र में है, लेकिन कई इलाके आज भी है जहां पानी की किल्लत है.

खेतो में पानी की एक बड़ी समस्या है. इस क्षेत्र में सुगबथान डैम को लेकर भी काफी विवाद रहा है. सांसद निशीकांत दुबे डैम निर्माण के पक्षधर है तो प्रदीप यादव चाहते है कि डैम निर्माण आमजन विश्वास में लेने के बाद ही किया जाय. इसे लेकर वे डैम निर्माण के विरोध में प्रदीप यादव मुखर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर का रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी की टिकट से 2 बार बने विधायक
प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट विधानसभा से चार बार विधायक रहे हैं और एक बार उपचुनाव जीतकर गोड्डा लोकसभा के सांसद भी रहे हैं. प्रदीप यादव दो बार भाजपा से विधायक रहे हैं और सांसद का उपचुनाव भी भाजपा के टिकट पर ही जीता है. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरकार में मानव संसाधन मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. बाबूलाल मरांडी के करीबी होने की वजह से वे उनके साथ झारखंड विकास मोर्चा में शामिल हो गए और दो बार वे झाविमो के टिकट पर वे विधायक बने.

बेरोजगारी है बड़ी समस्या
हलांकि वे लगातार लोकसभा का चुनाव भी लड़ते रहे लेकिन उन्हें बाद में जीत हासिल नहीं हुई. इस बार भी वे लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरे स्थान पर रहे. हलांकि इस बार जो बड़ी बात रही की पहली बार पोड़ैयाहाट विधानसभा में भाजपा के मुकाबले में पोड़ैयाहाट विधानसभा में पिछड़ गए. जहां तक क्षेत्र की समस्या की बात करें तो बेरोजगारी एक बड़ी समस्या रही है. आज भी बड़ी संख्या में लोग गुजरात, पंजाब और बंगाल रोजी रोटी के लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

पहले जेएमएम का था गढ़
पोड़ैयाहाट विधानसभा प्रदीप यादव से पूर्व झामुमो का गढ़ हुआ करता था. जहां से पहले सूरज मंडल और उनके सांसद बनने के बाद प्रशांत मंडल तीन बार विधायक बने. वहीं प्रदीप यादव के भाजपा छोड़ने के बाद प्रशांत मंडल ने झामुमो को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. झाविमो से प्रदीप यादव उम्मीदवार होंगे, लेकिन भाजपा से अबतक किसी नाम पर अंतिम मोहर नहीं लगी है.

Intro:गोड्डा जिले का पोड़ैयाहाट विधान सभा पर पूरे राज्य की नजर होगी जाहिर है इसकी वजह होगा इस विधान सभा से चार बार विधायक रहे प्रदीप यादव।जो सदन में अपने तीखे सवाल व मुखर अंदाज़ के कारण न केवल सबका ध्यान अपनी ओर खिंचते है बल्कि मीडिया के चेहते भी बन जाते है।


Body:पोड़ैयाहाट विधान सभा का क्षेत्र गोड्डा और दुमका दोनों ही जिले में फैला है।गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड व दुमका जिले सरैयाहाट प्रखंड इसी विधान सभा क्षेत्र में है।गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट ही एक मात्र विधान सभा है जहाँ पर आज़ादी के 72 साल बाद यदि वर्ष रेल की शुरुआत हुई है।हलाकि इसे गोड्डा तक आना है लेकिन फ़िलहाल हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक जितनी जितनी रेल लाइन बनकर तैयार हुई उस पर एक यात्री रेल पोड़ैयाहाट से दुमका चालू कर दी गयी।वही ईसी विधान सभा क्षेत्र में अडाणी पावर प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।जिससे 1600 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होना है।इसके बिजली वितरण को लेकर भी विवाद रहा है क्योंकि निर्मित विजली बांग्लादेश को बेचा जाना है।इसे लेकर वर्तमान विधायक प्रदीप यादव के विरोध के कारण उन्हें 5 माह तक जेल भी रहना पड़ा था। गोड्डा का पोड़ैयाहाट विधान सभा क्षेत्र की शुरुआत जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी के बाद आरंभ हो जाता है।इस विधान सभा क्षेत्र में ही कृषि महाविद्यालय है वही विश्वविद्यालय प्रस्तावित है।इसके अलावा शिक्षण संस्थान के रूप में आईटीआई के अलावा स्किल डेवेलपमेन्ट सेंटर खोले गए है।पोड़ैयाहाट विफ़हण सड़को के क्षेत्र में बेहतर काम दिखता है।ज्यादातर गांव में सड़क सुविधा है।बिजली है लेकिन विजली की नियमित आपूर्ति एक बड़ी परेशानी है।पेय जल के समुचित प्रबंध क्षेत्र में है।लेकिन कई इलाके आज भी है जहाँ पानी की किल्लत है।वही खेतो को पानी अब भी एक बड़ी समस्या है। इस क्षेत्र में सुगबथान डैम को लेकर भी काफी विवाद रहा है।सांसद निशीकांत दुबे डैम निर्माण के पक्षधर है तो प्रदीप यादव चाहते है कि डैम निर्माण आम जन विश्वास में लेने के बाद ही किया जाय।इसे लेकर वे डैम निर्माण के विरोध में प्रदीप यादव मुखर रहे है। प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट विधान सभा से चार बार विधायक रहे है।और एक बार उपचुनाव जीतकर गोड्डा लोक सभा के सांसद भी रहे है।प्रदीप यादव दो बार भाजपा से विधायक रहे है।तथा सांसद का उपचुनाव भी भाजपा के टिकट पर ही जीता।इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी व अर्जुन मुंडा सरकार में मानव संसाधन मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री रहे।बाद बाबूलाल मरांडी के करीबी होने की वजह से वे उनके साथ झारखण्ड विकास मोर्चा में शामिल हो गए।और दो बार वे झाविमो के टिकट पर वे विधायक बने। हलाकि वे लगातार लोक सभा का चुनाव भी लड़ते रहे लेकिन उन्हें बाद में जीत हासिल नही हुआ।इस बार भी वे लोक सभा चुनाव 2019 में दूसरे स्थान पर रहे।हलाकि इस बार जो बड़ी बात रही की पहली बार पोड़ैयाहाट विधान सभा मे भाजपा के मुकाबले में पोड़ैयाहाट विधान सभा मे पिछड़ गए। जहा तक क्षेत्र की समस्या की बात करे तो बेरोजगारी एक बड़ी समस्या रही है।आज भी बड़ी संख्या में लोग गुजरात,पंजाब,बंगाल रोजी रोटी के लिए जाते है। पोड़ैयाहाट विधान सभा प्रदीप यादव से पूर्व झामुमो का गढ़ हुआ करता था।जहाँ से पहले सूरज मंडल व उनके सांसद बनने के बाद प्रशांत मंडल तीन बार विधायक बने।वही प्रदीप यादव के भाजपा छोड़ने के बाद प्रशांत मंडल ने झामुमो को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। झाविमो से प्रदीप यादव उम्मीदवार होंगे लेकिन भाजपा से अबतक किसी नाम पर अंतिम मोहर नही लगी है bt-प्रदीप यादव से बात चीत-(jvm mla) bt-प्रशांत मंडल(भाजपा नेता,पूर्व विधायक) bite-पब्लिक openion bt-पीटीसी (3)


Conclusion:na
Last Updated : Nov 9, 2019, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.