गोड्डा: जिला के गांधी मैदान में आयोजित 23वीं राज्यस्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप का समापन (Jharkhand State Level Wrestling Championship) रविवार को हुआ. जिसमें ओवर आल चैंपियन जेएसएसएलपीएस की टीम रही. वहीं, दूसरे स्थान पर रांची और तीसरे स्थान पर बोकारो की टीम रही. प्रतोयोगिता में जूनियर इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी आदित्य गौरव ने पहली बार सीनियर कुश्ती प्रतोयोगिता फ्री स्टाइल में गोल्ड जीता. वहीं, जेएसएसएलपीएस की इंटरनेशनल खिलाड़ी चंचला ने भी महिला वर्ग में गोल्ड जीतकर अपने दम का लोहा मनवाया.
इसे भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive Interview: एशियन गेम्स में देश के लिए सोना जीतना लक्ष्य- अंकिता भगत
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद गोड्डा के उपायुक्त सह झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर ने सबका आभार जताया. उन्होंने कहा कि गोड्डा में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. ये निर्णय करीब हो चुका है, बस कुछ औपचारिकताएं बची हैं. वहीं, कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के महासचिव ने उम्मीद जताई कि जल्द गोड्डा में कुश्ती की नेशनल प्रतोयोगिता होगी. उन्होंने कहा कि गोड्डा में कुश्ती की प्रतिभा भरी पड़ी है. बस उसे निखारने की जरूरत है.
गोड्डा में 23वीं राज्यस्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी पहुंचे थे. प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से आरंभ हुआ था, जो तीन दिनों तक चला. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के पुरुष और महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में महिला वर्ग की फ्री स्टाइल और पुरुष ग्रीको रोमन स्टाइल और फ्री स्टाइल दोनों वर्ग की भागीदारी रही. गौरतलब है कि झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष वर्तमान गोड्डा डीसी जीशान कमर है. ऐसे में प्रतियोगिता का आयोजन के लिए बेहतर प्रबंध किए गए थे.