ETV Bharat / state

झारखंड नेटबॉल की टीम ओडिशा के लिए रवाना, टीम में हैं गोड्डा के अनेक खिलाड़ी - नेटबॉल टीम ओडिसा कटक के लिए रवाना

झारखंड नेटबॉल की टीम कटक ओडिशा के लिए रवाना हो चुकी है. झारखंड की पूरी टीम में गोड्डा जिले के खिलाड़ी शामिल हैं. यहां उसका ओडिशा और बंगाल से मुकाबला होगा.

jharkhand-netball-team-leaves-for-odisha-cuttack
ओडिसा कटक के लिए रवाना टीम
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:12 PM IST

गोड्डा: झारखंड नेटबॉल जूनियर टीम कटक ओडिशा के लिए रवाना हो गई है. जहां बालक वर्ग की टीम ओडिशा से भिड़ेगी, तो वहीं बालिका वर्ग की टीम का प.बंगाल से मुकाबला होना है. जीतने वाली टीम को तेलंगाना का टिकट मिलेगा. पूरी टीम गोड्डा के खिलाड़ियों से सजी हुई है.

देखें पूरी खबर.

इसे भी पढ़ें-सरकार ने कहा-झारखंड में भूख से नहीं हुई कोई मौत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मामले में सुनवाई

गोड्डा के गांधी मैदान से झारखंड नेटबॉल जूनियर की टीम ओडिशा के कटक के लिए रवाना हुई है, जहां बालक वर्ग का मुकाबला ओडिशा और बालिका वर्ग का मुकाबला प.बंगाल से होगा. विदित हो कि नॉक आउट मुकाबले में झारखंड की टीम ने बिहार को बालक और बालिका दोनों वर्ग में पराजित किया था. ओडिशा में जीतने वाली टीम तेलंगाना के लिए रवाना होगी, जहां देश की सुपर आठ टीमों का अलग-अलग राज्यों के साथ मुकाबला होगा.
गौरतलब हो कि झारखंड की पूरी टीम गोड्डा के खिलाड़ियों से सजी हुई है. इस टीम में बतौर कोच नेशनल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा और गुंजन झा शामिल हैं. इधर जहां टीम अपनी जीत के लिए आश्वश्त है, तो गोड्डा नेटबॉल बाल संघ को उम्मीद है कि टीम तेलांगाना तक का सफर जरूर पूरा करेगी.

गोड्डा: झारखंड नेटबॉल जूनियर टीम कटक ओडिशा के लिए रवाना हो गई है. जहां बालक वर्ग की टीम ओडिशा से भिड़ेगी, तो वहीं बालिका वर्ग की टीम का प.बंगाल से मुकाबला होना है. जीतने वाली टीम को तेलंगाना का टिकट मिलेगा. पूरी टीम गोड्डा के खिलाड़ियों से सजी हुई है.

देखें पूरी खबर.

इसे भी पढ़ें-सरकार ने कहा-झारखंड में भूख से नहीं हुई कोई मौत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मामले में सुनवाई

गोड्डा के गांधी मैदान से झारखंड नेटबॉल जूनियर की टीम ओडिशा के कटक के लिए रवाना हुई है, जहां बालक वर्ग का मुकाबला ओडिशा और बालिका वर्ग का मुकाबला प.बंगाल से होगा. विदित हो कि नॉक आउट मुकाबले में झारखंड की टीम ने बिहार को बालक और बालिका दोनों वर्ग में पराजित किया था. ओडिशा में जीतने वाली टीम तेलंगाना के लिए रवाना होगी, जहां देश की सुपर आठ टीमों का अलग-अलग राज्यों के साथ मुकाबला होगा.
गौरतलब हो कि झारखंड की पूरी टीम गोड्डा के खिलाड़ियों से सजी हुई है. इस टीम में बतौर कोच नेशनल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा और गुंजन झा शामिल हैं. इधर जहां टीम अपनी जीत के लिए आश्वश्त है, तो गोड्डा नेटबॉल बाल संघ को उम्मीद है कि टीम तेलांगाना तक का सफर जरूर पूरा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.