ETV Bharat / state

गोड्डा की धरती से बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चालीस साल तक दिखेगा विकास - पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव

गोड्डा में सुंदरपहाड़ी प्रखंड (Sunderpahari Block) के टेसु बथान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि गोड्डा से कोरोना काल के बाद विकास की शुरुआत हो रही है. राज्य को ऐसी दिशा दी जाएगी कि आने वाले चालीस साल तक विकास दिखेगा.

jharkhand cm hemant soren attended development fair in godda
गोड्डा की धरती से बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चालीस साल तक दिखेगा विकास
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 8:22 AM IST

गोड्डा: गोड्डा के सुंदरपहाड़ी स्थित टेसुबथान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विकास मेले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल की मुश्किल घड़ी के चलते विकास की गति कम हो गई थी. अब झारखंड के विकास को रफ्तार देने के लिए वो निकल पड़े हैं और इसकी शुरुआत गोड्डा की धरती से हो रही है, जिसके तहत अब जो विकास होगा, वो चालीस साल तक दिखेगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत के ड्रीम प्रोजेकट 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' में अनियमितता, कैसे आगे बढ़ेंगे बच्चे!

उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में विकास के पेड़ को इतना बड़ा कर देंगे, कि आने वाले समय में कोई भी नकारात्मक प्रभाव उसपर असर नहीं करेगा. ये विकास साल दर साल निरंतर होगा. मुख्यमंत्री ने 35 योजनाओं के पूर्ण होने पर उसका ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. 23 योजनाओं की शुरुआत शिलान्यास के साथ की गई.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर राजमहल लोक सभा सांसद विजय हांसदा और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव (Podaiyahat MLA Pradeep Yadav) भी मौजूद रहे. इन्होंने अपने संबोधन में इस बात की उम्मीद जताई कि कोरोना के मुश्किल वक्त के बाद अब राज्य में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी और जनता की हर उम्मीद पर सरकार खरा उतरेगी.

गोड्डा: गोड्डा के सुंदरपहाड़ी स्थित टेसुबथान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विकास मेले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल की मुश्किल घड़ी के चलते विकास की गति कम हो गई थी. अब झारखंड के विकास को रफ्तार देने के लिए वो निकल पड़े हैं और इसकी शुरुआत गोड्डा की धरती से हो रही है, जिसके तहत अब जो विकास होगा, वो चालीस साल तक दिखेगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत के ड्रीम प्रोजेकट 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' में अनियमितता, कैसे आगे बढ़ेंगे बच्चे!

उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में विकास के पेड़ को इतना बड़ा कर देंगे, कि आने वाले समय में कोई भी नकारात्मक प्रभाव उसपर असर नहीं करेगा. ये विकास साल दर साल निरंतर होगा. मुख्यमंत्री ने 35 योजनाओं के पूर्ण होने पर उसका ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. 23 योजनाओं की शुरुआत शिलान्यास के साथ की गई.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर राजमहल लोक सभा सांसद विजय हांसदा और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव (Podaiyahat MLA Pradeep Yadav) भी मौजूद रहे. इन्होंने अपने संबोधन में इस बात की उम्मीद जताई कि कोरोना के मुश्किल वक्त के बाद अब राज्य में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी और जनता की हर उम्मीद पर सरकार खरा उतरेगी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.