ETV Bharat / state

गोड्डा: मतगणना केंद्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,  25 राउंड तक होगी वोटों की गिनती - jharkhand assembly election 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना कल 23 दिसंबर को होनी है. इसे लेकर गोड्डा जिले में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना के बाद जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महगामा का फैसला होना है.

Jharkhand assembly election vote count in 23rd december
जानकारी देती डीसी
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:23 PM IST

गोड्डाः जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र गोड्डा,पोड़ैयाहाट और महगामा विधानसभा चुनाव का मतगणना सिकटिया स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में होना है. इस दौरान मतगणना केंद्र में कुल 25 राउंड तक वोटों को गिनती चलेगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतगणना के लिए सुबह छह बजे से लोगों को मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा बना सेल्फी जोन, नए विधायकों को लेकर सोमवार को होगी तस्वीर साफ

डीसी किरण कुमारी पासी ने बताया कि कुछ उच्चस्तरीय पदाधिकारियों के अलावा मीडिया को अंदर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की इंट्री दी गयी है. वहीं, इसके अलावा कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर अंदर नहीं जा सकता है.

डीसी ने बताया कि पोड़ैयाहाट में कुल 373 मतदान केंद्र 16 टेबल 24 राउंड , गोड्डा में कुल 397 मतदान केंद्र 16 टेबल 25 राउंड, महगामा विधानसभा मे कुल 408 मतदान केंद्र 18 टेबल 23 राउंड तक मतगणना होगी.

गोड्डाः जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र गोड्डा,पोड़ैयाहाट और महगामा विधानसभा चुनाव का मतगणना सिकटिया स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में होना है. इस दौरान मतगणना केंद्र में कुल 25 राउंड तक वोटों को गिनती चलेगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतगणना के लिए सुबह छह बजे से लोगों को मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा बना सेल्फी जोन, नए विधायकों को लेकर सोमवार को होगी तस्वीर साफ

डीसी किरण कुमारी पासी ने बताया कि कुछ उच्चस्तरीय पदाधिकारियों के अलावा मीडिया को अंदर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की इंट्री दी गयी है. वहीं, इसके अलावा कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर अंदर नहीं जा सकता है.

डीसी ने बताया कि पोड़ैयाहाट में कुल 373 मतदान केंद्र 16 टेबल 24 राउंड , गोड्डा में कुल 397 मतदान केंद्र 16 टेबल 25 राउंड, महगामा विधानसभा मे कुल 408 मतदान केंद्र 18 टेबल 23 राउंड तक मतगणना होगी.

Intro:गोड्डा के सिकटिया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना केंद्र में कुल 25 राउंड तक वोटों को गिनती चलेगी।जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधान सभा गोड्डा,पोड़ैयाहाट व महगामा के विधायक का फैसला मतगणना के बाद होना है।


Body:गोड्डा जिले के तीन विधान सभा क्षेत्र गोड्डा,पोड़ैयाहाट व महगामा विधान सभा चुनाव का मतगणना सिकटिया स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में होना है।इसे लेकर मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।।जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।मतगणना के लिए सुबह छह बजे लोगो को मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि कुछ उच्चस्तरीय पदधिकारियी के अलावा मीडिया के लोग को अंदर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की इंट्री दी गयी है।वही इसके अलावा कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर अंदर नहीं जा सकट है।
उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बताया कि पोड़ैयाहाट में कुल 373 मतदान केंद्र 16 टेबल 24 राउंड ,गोड्डा में कुल 397 मतदान केंद्र 16 टेबल 25 राउंड,महगामा विधान सभा मे कुल 408 मतदान केंद्र 18 टेबल 23 राउंड तक मतगणना चलेगा।
bt-किरण कुमारी पासी-dc, गोड्डा


Conclusion:naभव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.