गोड्डाः जिले के महगामा विधानसभा में जेवीएम बेलगाम हो गई है. जहां पार्टी ने संजीव मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने दल बल के साथ निर्दलीय निरंजन पोद्दार का प्रचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यही उनकी राइट चॉइस है. देखा जाए तो, जेवीएम झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ रहा है. जिले के महगामा विधानसभा में पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार संजीव मिश्रा को बनाया है, जबकि जेवीएम के जिला अध्यक्ष धनंजय यादव समेत पार्टी के कई नेता निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन पोद्दार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
दरअसल, जेवीएम के टिकट के प्रबल दावेदारों में जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार का नाम था, लेकिन अंतिम समय में निरंजन पोद्दार का टिकट कट गया. इससे नाराज जिला इकाई ने पार्टी जिलाध्यक्ष धनंजय यादव समेत कई लोगों का टिकट बदलने का दवाब बनाते हुए इस्तीफे की बात कही, लेकिन बात नहीं बनने पर जेवीएम जिला अध्यक्ष धनंजय यादव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
निरंजन पोद्दार ठाकुरगंगटी प्रखंड से जिला परिषद सदस्य हैं. सिल्क व्यवसाय से जुड़े निरंजन पोद्दार के अंडर 400 बुनकर काम करते हैं. उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष की उम्मीदवारी की थी, जिसमें वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष को कड़ी चुनोती दी थी. इस बात पर जेवीएम अध्यक्ष धनंजय यादव का तहना है कि निरंजन पोद्दार पार्टी के जुझारू और कर्मठ सदस्य रहे और जिलाध्यक्ष समेत पूरी पार्टी उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें-'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे रांची, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
वहीं, पार्टी के बागी निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन पोद्दार कहते हैं की उन्हें टिकट पार्टी का नहीं मिला बावजूद संगठन के लोग उनके साथ खड़े हैं. शुरू से क्षेत्र और स्थानीय लोहा की सेवा करते रहे हैं. ऐसे में जनता उन्हें अवश्य मौका देगी और जीत दिलाएगी.