ETV Bharat / state

मर गई स्वीटी लेकिन नहीं बताया प्रेमी का नाम, गोड्डा में हॉरर किलिंग का मामला - young girl murder Godda

25 फरवरी को नदी किनारे गड़ी मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या उसके मामा और ममेरे भाइयों ने मिलकर की है.

honour killing case in Godda police reavealed young girl murder
गोड्डा में हॉरर किलिंग का मामला
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:59 PM IST

गोड्डा: 25 फरवरी को नदी किनारे गड़ी मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. यह लाश युवती की थी और उसकी हत्या की गई थी. उसकी पहचान स्वीटी के रूप में की गई है. पुलिस ने हत्या के पीछे के कारण का भी पता लगा लिया है. यह मामला प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग से जुड़ा है, जिसका खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दो मामा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि स्वीटी मर गई लेकिन प्रेमी का नाम नहीं बताया.

ये भी पढ़ें-हॉरर किलिंग: आपत्तिजनक हालत में देख चाचा ने की भतीजी की हत्या, बचने के लिए बताई ये कहानी

गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्वीटी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए लड़की के तीन मामा और ममेरे भाई को आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि पिछले 25 फरवरी को एक शव नदी के किनारे गड़ा मिला था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की का नाम स्वीटी है और वह अपने नानी के घर मे रह रही थी. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि स्वीटी बचपन से ही अपने नानी के घर रह रही थी. उसकी मां की कुछ दिन पहले ही मौत हुई थी.

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी ने बताया कि स्वीटी का किसी लड़के प्रेम संबंध चल रहा था और वह गर्भवती हो गई थी. इसे लेकर लड़की के मामा और ममेरे भाई काफी नाराज थे. वारदात के एक पखवाड़ा पूर्व ही लड़की को जड़ी-बूटी खिलाकर गर्भपात कराया गया था. इधर लड़की के मामा स्वीटी से प्रेमी का नाम पूछ रहे थे. लेकिन लड़की किसी कीमत पर बताने को तैयार नहीं हुई. आखिरकार गुस्साए घरवालों ने स्वीटी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या में शामिल दो मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से एक का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वहीं अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

गोड्डा: 25 फरवरी को नदी किनारे गड़ी मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. यह लाश युवती की थी और उसकी हत्या की गई थी. उसकी पहचान स्वीटी के रूप में की गई है. पुलिस ने हत्या के पीछे के कारण का भी पता लगा लिया है. यह मामला प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग से जुड़ा है, जिसका खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दो मामा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि स्वीटी मर गई लेकिन प्रेमी का नाम नहीं बताया.

ये भी पढ़ें-हॉरर किलिंग: आपत्तिजनक हालत में देख चाचा ने की भतीजी की हत्या, बचने के लिए बताई ये कहानी

गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्वीटी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए लड़की के तीन मामा और ममेरे भाई को आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि पिछले 25 फरवरी को एक शव नदी के किनारे गड़ा मिला था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की का नाम स्वीटी है और वह अपने नानी के घर मे रह रही थी. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि स्वीटी बचपन से ही अपने नानी के घर रह रही थी. उसकी मां की कुछ दिन पहले ही मौत हुई थी.

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी ने बताया कि स्वीटी का किसी लड़के प्रेम संबंध चल रहा था और वह गर्भवती हो गई थी. इसे लेकर लड़की के मामा और ममेरे भाई काफी नाराज थे. वारदात के एक पखवाड़ा पूर्व ही लड़की को जड़ी-बूटी खिलाकर गर्भपात कराया गया था. इधर लड़की के मामा स्वीटी से प्रेमी का नाम पूछ रहे थे. लेकिन लड़की किसी कीमत पर बताने को तैयार नहीं हुई. आखिरकार गुस्साए घरवालों ने स्वीटी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या में शामिल दो मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से एक का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वहीं अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.