ETV Bharat / state

गोड्डा रेल लाइन का हुआ हाई स्पीड टेस्ट, मार्च में ही चल सकती है यात्री रेल - मालदा डिवीजन के डीआरएम युतींद्र कुमार

गोड्डा- पोड़ैयाहाट के बीच रेल लाइन का हाई स्पीड टेस्ट किया गया, जो सफल रहा. इस मौके पर सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे. टेस्ट के दौरान मालदा डिवीजन के डीआरएम युतींद्र कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा की इस महीने में ही इस रूट पर यात्री रेल का परिचालन हो सकता है.

High speed test of Godda rail line
गोड्डा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:30 PM IST

गोड्डा: आजादी के सात दशक बाद गोड्डा के लोगों का जिले में रेल चलने का सपना पूरा होनेवाला है. पोड़ैयाहाट से गोड्डा के बीच रेल लाइन का हाई स्पीड टेस्ट किया गया. इस मौके पर मौजूद डीआरएम ने कहा कि इसी महीने में यात्री ट्रेन चलाने की शुरुआत हो सकती है.

इसे भी पढे़ं: गोड्डा: इस साल भी नहीं पूरा हो सकेगा रेल का सपना, जानिए क्या है वजह ?

गोड्डा से पोड़ैयाहाट के बीच नवनिर्मित रेल लाइन का हाई स्पीड टेस्ट किया गया, जो सफल रहा. इसकी जांच मालदा डिवीजन के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने की. डीआरएम युतींद्र कुमार ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेन की तकनीकी टीम द्वारा अधिकृत रिपोर्ट दो दिन में सबमिट कर दी जाएगी, इस बार रेल लाइन का अंतिम टेस्ट था, अब यात्री रेल के परिचालन की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है. डीआरएम ने कहा कि इस रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन में गोड्डा सांसद की अहम भूमिका रही है.

लोगों में काफी उत्साह
रेल लाइन का हाई स्पीड को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी. अब लोगों को लगने लगा की आजादी के 74 साल बाद गोड्डा में रेल का सपना पूरा होगा, जिसकी स्वीकृति और शुरुआत 2013 में हुई थी. हंसडीहा- गोड्डा के बाद अभी इस रेल लाइन को 70 किमी. दूर पिरपैंती तक पूरा होना है, जिसकी मंजूरी 2013 की मनमोहन सरकार ने दी थी.

गोड्डा: आजादी के सात दशक बाद गोड्डा के लोगों का जिले में रेल चलने का सपना पूरा होनेवाला है. पोड़ैयाहाट से गोड्डा के बीच रेल लाइन का हाई स्पीड टेस्ट किया गया. इस मौके पर मौजूद डीआरएम ने कहा कि इसी महीने में यात्री ट्रेन चलाने की शुरुआत हो सकती है.

इसे भी पढे़ं: गोड्डा: इस साल भी नहीं पूरा हो सकेगा रेल का सपना, जानिए क्या है वजह ?

गोड्डा से पोड़ैयाहाट के बीच नवनिर्मित रेल लाइन का हाई स्पीड टेस्ट किया गया, जो सफल रहा. इसकी जांच मालदा डिवीजन के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने की. डीआरएम युतींद्र कुमार ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेन की तकनीकी टीम द्वारा अधिकृत रिपोर्ट दो दिन में सबमिट कर दी जाएगी, इस बार रेल लाइन का अंतिम टेस्ट था, अब यात्री रेल के परिचालन की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है. डीआरएम ने कहा कि इस रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन में गोड्डा सांसद की अहम भूमिका रही है.

लोगों में काफी उत्साह
रेल लाइन का हाई स्पीड को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी. अब लोगों को लगने लगा की आजादी के 74 साल बाद गोड्डा में रेल का सपना पूरा होगा, जिसकी स्वीकृति और शुरुआत 2013 में हुई थी. हंसडीहा- गोड्डा के बाद अभी इस रेल लाइन को 70 किमी. दूर पिरपैंती तक पूरा होना है, जिसकी मंजूरी 2013 की मनमोहन सरकार ने दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.