गोड्डाः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो संथाल परगना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने पाकुड़ और साहिबंगज का दौरा किया. इसके बाद शाम को गोड्डा पहुंचे. जहां शनिवार को वो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने साहिबगंज में लोगों से किया सीधा संवाद, कहा- जनता की समस्याओं को सुलझाना ही लक्ष्य
साहिबगंज का दौरा समाप्त करने के बाद सड़क मार्ग से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम को गोड्डा पहुंचे. शनिवार को यहां वो सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले उनके आगमन पर प्रशासन की ओर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिला के आलाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की सूचना के अनुसार 24 जून 2023 को 10 बजे सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करेंगे. शनिवार को हो रहे राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. इसको लेकर शुक्रवार को गोड्डा डीसी जीशान कमर, एसपी नाथु सिंह मीणा, डीडीसी संजय सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
बता दें कि सीपी राधाकृष्णन के झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद ये जिले का उनका पहला दौरा है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड गोड्डा जिले का सुदूरवर्ती प्रखंड है जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे में शनिवार को राज्यपाल यहां संचालित विकास योजनाओं का भी जायजा ले सकते हैं.