गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुरवापरवाल गांव के संथाली लता टोली गांव के दो युवक की उनके ही दोस्तों द्वारा हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. जेम्स मरांडी और सुखलाल मरांडी दोनों केरल में मसाले की खेत में मजदूरी करते थे, लेकिन रविवार की रात उनके ही रूम पार्टनर ने दोनों की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून के विरोध के नाम पर कांग्रेस कर रही राजनीति, किसानों के हित में है कानून: संजय सेठ
इधर, घरवालों द्वारा रोज की तरह फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हुई. फिर किसी अन्य के माध्यम से फोन से बात हुई तो हत्या की बात सामने आई. इसके बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप यादव को दी. विधायक ने सारी जानकारी एसपी वाईएस रमेश को दी, जहां परिजनों को आश्वासन मिला कि उनके लोगों के शव को केरल से लाने का तैयारी की जा रही है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.