गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं. जिले से जल्द कोरोना का खात्मा होगा. लोगों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा ये सही है कि पोड़ैयाहाट प्रखंड लता दिकवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. वह जल्द ही स्वस्थ होकर आएगा.
वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को किया क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में पूरे गांव समेत अन्य लोगो की जिम्मेदारी है को वे पूरे परिवार का हर तरह से सहयोग करें. साथ ही प्रशासन व स्वस्थ विभाग के निर्देश का पालन करें. उनका सहयोग करें, क्योंकि वे आपके मदद के लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड से पहली बस पश्चिम बंगाल रवाना, 38 मजदूरों को भेजा गया घर
वही इस विपरीत घड़ी में सोशल डिस्टेंसिग के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. इसके बावजूद किसी को किसी तरह की परेशानी है तो वे उनकी मदद के हमेशा उपलब्ध रहेंगे. वहीं उन्होंने संकल्प को दुहराया कि गोड्डा झारखंड समेत पूरे देश व दुनिया जल्द कोरोना भागेगा.