रांचीः गोड्डा से टाटानगर के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Godda Tatanagar Weekly Train) चलेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे और डीआरएम विकास चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद ने कहा कि कहा कि यह दिपावली की सौगात है. इस ट्रेन के चलने से गोड्डावासियों को टाटानगर से आना-जाना आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः गोड्डा से टाटानगर के बीच चलेगी साप्ताहित ट्रेन, 22 अक्टूबर से शुभारंभ
यह ट्रेन गोड्डा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को दिन 12ः40 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए खुलेगी. मालदा रेलमंडल के डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि गोड्डावासियों को भागलपुर और जमालपुर होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन आयेगी और जाएगी. उन्होंने कहा कि गोड्डा से ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ गई है. प्रत्येक माह करीब 25 हजार यात्री गोड्डा से रेल सफर कर रहें है.
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी गोड्डावासी को ट्रेन के लिए तरसना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि साहिबगंज, दुमका, गरिडीह और बाका रेल लाइन से जुड़ा था. लेकिन कोई लंबी दूरी की ट्रेन इन स्टेशनों से नहीं था. गोड्डा को लगातार ट्रेन की सौगात मिल रही है, जो कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गोड्डा से पीरपैती स्टेशन को भी रेल से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा स्टेशन से पटना और कोलकाता के लिए भी ट्रेनें चलेगी.