गोड्डा: एक निजी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस नेता पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. इसी क्रम में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने पहुंची, परंतु शिकायत दर्ज करने में देरी व कोताही बरतने के कारण थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित किया गया.
जानकारी के मुताबिक जब दीपिका पांडेय सिंह महगामा थाना में पत्रकार अर्णव गोस्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने गयीं तो महगामा थाना प्रभारी ने शरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया.
ऐसा दीपिका पांडेय सिंह का कहना है और फिर विधायक ने इसे लेकर नाराजगी जताई और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. जिसके बाद एसपी शीलेन्द्र वर्णवाल थाने पहुंचे और फिर मामला दर्ज करने की कार्रवाई पूरी हुई.
यह भी पढ़ेंः टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ झारखंड में एफआईआर दर्ज, कांग्रेस विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग
पुलिस अधीक्षक ने महगामा थाना प्रभारी बलिराम राउत को तत्काल प्रभाव से कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है. इधर पुलिस मेंस एशोसिएशन ने इस कार्रवाई पर विरोध जताते हुए कहा है कि विधायक व उनके समर्थक द्वारा बेवजह उनके कार्यो में बाधा पहुंचायी जाती है.