ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस ने 7 साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 70 से अधिक मामलों में हो सकते हैं ये नामजद - सरविंदा गांव

गोड्डा पुलिस ने 7 साईबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से 70 बैंक ग्राहकों के साथ इन्होंने ठगी की है.

godda police arrested 7 cyber criminals
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 6:23 PM IST

गोड्डा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविंदा गांव से सात साइबर अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके पास से 11 मोबाइल, 10 एटीएम,14 पासबुक, एक टीवी, 2 बाइक समेत कई संदेहास्पद समान बरामद किए गए हैं. अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 70 बैंक ग्राहकों के साथ इन्होंने ठगी की है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविंदा जंगल में सारे युवक एक जगह जमा होकर मोबाइल पर साइबर क्राइम के माध्यम से राशि गायब करने की स्कीम बनाने की जुगत में भिड़े थे. इसी दौरान पुलिस को देख सभी युवक भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने 7 युवकों को दबोच लिया, वहीं दो लोग भागने में सफल हो गए. इनके पास से कई तरह के समान बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: बड़कागांव के नए एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, पूर्व एसडीपीओ पर लगा था विशेष राजनीतिक दल से संबंध रखने का आरोप

कैसे करते थे ठगी
जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 70 लोगों को चपत लगाया है. ये ऑनलाइन फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते थे. सभी साइबर अपराधी पुराने सिक्के के नाम पर लोगों को कहते कि वे उसकी कीमत 2 लाख देंगे और फिर लोगों से उसका ओटीपी और एटीएम डिटेल लेकर उसके खाते से पैसा उड़ा लेते. इन गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध दिल्ली, पंजाब, यूपी, तमिलनाडु समेत कई राज्यो में मामला दर्ज किया गया है.

गोड्डा में साइबर सेल का हो सकता है गठन
मामले को लेकर एसपी शीलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि इस तरह का साइबर क्राइम का मामला पहली बार जिले में सामने आया है. इस गिरोह के सारे सदस्य एक ही गांव सरविंदा के हैं. वहीं एसपी ने बताया कि गोड्डा में अभी तक साइबर सेल का गठन नहीं किया गया है चुनाव के बाद इस पर कार्य होने की उम्मीद है.

गोड्डा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविंदा गांव से सात साइबर अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके पास से 11 मोबाइल, 10 एटीएम,14 पासबुक, एक टीवी, 2 बाइक समेत कई संदेहास्पद समान बरामद किए गए हैं. अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 70 बैंक ग्राहकों के साथ इन्होंने ठगी की है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविंदा जंगल में सारे युवक एक जगह जमा होकर मोबाइल पर साइबर क्राइम के माध्यम से राशि गायब करने की स्कीम बनाने की जुगत में भिड़े थे. इसी दौरान पुलिस को देख सभी युवक भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने 7 युवकों को दबोच लिया, वहीं दो लोग भागने में सफल हो गए. इनके पास से कई तरह के समान बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: बड़कागांव के नए एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, पूर्व एसडीपीओ पर लगा था विशेष राजनीतिक दल से संबंध रखने का आरोप

कैसे करते थे ठगी
जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 70 लोगों को चपत लगाया है. ये ऑनलाइन फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते थे. सभी साइबर अपराधी पुराने सिक्के के नाम पर लोगों को कहते कि वे उसकी कीमत 2 लाख देंगे और फिर लोगों से उसका ओटीपी और एटीएम डिटेल लेकर उसके खाते से पैसा उड़ा लेते. इन गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध दिल्ली, पंजाब, यूपी, तमिलनाडु समेत कई राज्यो में मामला दर्ज किया गया है.

गोड्डा में साइबर सेल का हो सकता है गठन
मामले को लेकर एसपी शीलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि इस तरह का साइबर क्राइम का मामला पहली बार जिले में सामने आया है. इस गिरोह के सारे सदस्य एक ही गांव सरविंदा के हैं. वहीं एसपी ने बताया कि गोड्डा में अभी तक साइबर सेल का गठन नहीं किया गया है चुनाव के बाद इस पर कार्य होने की उम्मीद है.

Intro:गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र सरविन्दा गांव से सात साइबर अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इनके पास 6 एंड्राइड मोबाइल 10 पासबुक,14 चेक समेत कई संदेहास्पद समान बरामद किया गया।अब तक देश के अलग अलग राज्यों से 70 मामलों में इनके द्वारा बैंक खाते से राशि उड़ाने की बात सामने आई है।


Body:गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविन्दा जंगल मे सारे युवक एक जगह जमा होकर मोबाइल पर साइबर क्राइम के माध्यम से राशि गायब करने की स्कीम बनाने की जुगत में भिड़े थे।इसी दौरान पुलिस को देख सभी युवक भाग खड़े हुए।फिर पुलिस ने युवकों को दबोच लिया।वही दो लोग भागने में सफल हुए।इनके पास से के तरह के समान बरामद हुए।बाद में पूछ ताछ के क्रम में जो बात सामने आई उसके तहत ये सभी युवक एक ही गाओ सरविन्दा के है।और ये लोग ठगी का धंधा साइबर क्राइम के माध्यम से करते है।सभी युवक तकनीकी रूप से दक्ष है।
ये लोग पुराने सिक्के के नाम पर लोगो को कहते कि वे उसकी कीमत 2 लाख देंगे और फिर लोगो से उसका ओटीपी व एटीएम डिटेल लेकर ग्राहक के खाते से पैसा उड़ा लेते है।
जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 70 लोगों को चपत लगाया हैं।ये ऑन लाइन फर्जी कंपनी के न पर लोगो को बेवकूफ बनाते है।
इन गिरफ्तार अपराधियो के विरुद्ध दिल्ली,पंजाब,युपी, तमिलनाडु समेत कई राज्यो में मामला दर्ज है।
एसपी शीलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि इस तरह का साइबर क्राइम का मामला पहली बार जिले में सामने आया है।इसमें पूरा गिरोह एक ही गांव का है।साथ ही कहा कि अब तक गोड्डा में साइबर सेल का गठन नही हुआ है।चुनाव बाद इस पर कार्य होने की उम्मीद है।
bt-शैलेन्द्र वर्णवाल-एसपी,गोड्डा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.