गोड्डा: जिले में दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इसे लेकर सभी पंडाल प्रबंधन से गोड्डा पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने शहर के पंडालों का जायजा लिया. कोविड-19 के सभी गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया.
सोशल मीडिया के पोस्ट पर भी विशेष निगरानी
इसके साथ ही सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही. एसपी ने कहा कि लोगों को ये कहा गया है कि वे कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही सोशल मीडिया के पोस्ट पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुनाफे में जमशेदपुर टाटा मेटालिक्स कंपनी, 59 करोड़ ज्यादा का फायदा
'अफवाह पर नहीं दें ध्यान'
ऐसे में लोगों से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में ऐसा कोई पोस्ट नहीं करेंगे, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गोड्डा जिले की सीमा बिहार से लगती है. ऐसे में असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रहेगी. साथ अवैध शराब की बिक्री पर भी उत्पाद विभाग के साथ पुलिस संयुक्त कार्रवाई करेगी.