गोड्डा: जिले के नेटबॉल खिलाड़ियों का जलवा राज्य स्तर पर कायम है. रांची के रातू में आयोजित सातवीं सीनियर पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता में गोड्डा जिले के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है. गोड्डा के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.
दोनों ही वर्ग में उपविजेता दुमका की टीम रहीः पुरुष वर्ग में गोड्डा की टीम ने दुमका की टीम को 22-15 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की है. वहीं महिला वर्ग में गोड्डा की टीम ने दुमका की टीम को 16-10 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की है. इससे पूर्व सेमीफाइनल में महिला वर्ग की टीम ने गुमला की टीम को 24-01 के हराया था.
राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा के संरक्षण में बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शनः रांची में 10 से 12 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. गौरतलब हो कि झारखंड की राजधानी रांची में 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में नेटबॉल की महिला राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा के संरक्षण में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. मोनालिसा के नेतृत्व में बच्चों कि खेल प्रतिभा निखर कर बाहर आयी है, जिसकी खूब प्रशंसा हुई. वहीं गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के सचिव और राष्ट्रीय खिलाड़ी गुंजन झा को झारखंड नेटबाल संघ का संयुक्त सचिव और संथाल परगना प्रभारी बनाया गया है. इस मौके पर नेटबॉल संघ के राज्यस्तरीय पदधिकारी के रूप में राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे.
गोड्डा का नाम रोशन कर रहे हैं खिलाड़ीः विदित हो कि दिसंबर माह में सब जूनियर और जूनियर वर्ग का खिताब बालक और बलिका वर्ग गोड्डा जिला को मिला था. इसके उपरांत हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोड्डा के खिलाड़ियों से सजी झारखंड की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक और ट्रॉफी जीती थी. जिले के खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोड्डा का नाम रोशन कर रहे हैं.