ETV Bharat / state

Godda News: गर्मी में ठंडक का अहसास कराता है राजभीठा झरना, लोग लेते हैं भरपूर आनंद - गोड्डा अडानी पावर प्लांट

गोड्डा जिले को कुदरत ने खूबसूरती से नवाजा है. यहां के प्राकृतिक जलश्रोत लोगों को आकर्षित करते हैं. जरूरत है इसे पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने की.

Godda Natural Beauti of Spring attracting People
गोड्डा की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को कर रही आकर्षित
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:51 AM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा: भीषण गर्मी और गिरते जलस्तर जैसे पर्यावरणीय संकट से देश और दुनिया में त्राहिमाम है. वहीं गोड्डा में इस साल सर्वाधिक गर्मी पड़ी है, राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला घोषित किया गया. इन सबके बीच प्रकृति ने गोड्डा को काफी प्राकृतिक सौंदर्यता नवाजा है. जिसकी जानकारी गोड्डा या अन्य दूरदराज के लोगों को कम ही है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. बच्चे इसका खूब मजा उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Godda News: गोड्डा के लोगों को नहीं मिल रही अडानी की बिजली, मंत्री आलमगीर आलम ने कही ये बात

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी की दूरी पर राजाभीठा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पहाड़ी हिस्से से निर्मल जल की धारा पहाड़ी के चट्टानों से टकराते हुए ऊंचाई से नीचे उतरती है. जहां जाने तक का कोई रास्ता तक नहीं है. शायद ही कोई पर्यटक अथवा सैलानी इन जगहों पर पहुंचे.

लेकिन बच्चों की एक टीम को जब इसका पता चला तो वो यहां पहुंचे. जो भी यहां आया उसने खूब मस्ती की. झरने से बहते पहाड़ी जल स्रोत का ये शीतल जल लोगो को खूब लुभा रहा था. हालांकि यहां पर पहुंचने ले कोई सही रास्ता नहीं है और ना ही कोई सरकारी प्रबंध. सबने कहा कि अगर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाय तो निश्चित ही सैलानी यहां खींचे चले आएंगे.

अभी भी इसकी जानकारी शायद ही किसी प्रशासनिक अधिकारी के पास हो, लेकिन गांव देहात से इक्के दुक्के लोग यहां प्रकृति के मनोरम दृश्य का अवलोकन करने पहुंच जाते हैं. जरूरत है ऐसे जल स्रोत को बचाने के साथ ही संरक्षित करने की, जिससे पर्यवारण की सुरक्षा के साथ इस अनमोल विरासत को बचाया जा सके.

देखें पूरी खबर

गोड्डा: भीषण गर्मी और गिरते जलस्तर जैसे पर्यावरणीय संकट से देश और दुनिया में त्राहिमाम है. वहीं गोड्डा में इस साल सर्वाधिक गर्मी पड़ी है, राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला घोषित किया गया. इन सबके बीच प्रकृति ने गोड्डा को काफी प्राकृतिक सौंदर्यता नवाजा है. जिसकी जानकारी गोड्डा या अन्य दूरदराज के लोगों को कम ही है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. बच्चे इसका खूब मजा उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Godda News: गोड्डा के लोगों को नहीं मिल रही अडानी की बिजली, मंत्री आलमगीर आलम ने कही ये बात

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी की दूरी पर राजाभीठा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पहाड़ी हिस्से से निर्मल जल की धारा पहाड़ी के चट्टानों से टकराते हुए ऊंचाई से नीचे उतरती है. जहां जाने तक का कोई रास्ता तक नहीं है. शायद ही कोई पर्यटक अथवा सैलानी इन जगहों पर पहुंचे.

लेकिन बच्चों की एक टीम को जब इसका पता चला तो वो यहां पहुंचे. जो भी यहां आया उसने खूब मस्ती की. झरने से बहते पहाड़ी जल स्रोत का ये शीतल जल लोगो को खूब लुभा रहा था. हालांकि यहां पर पहुंचने ले कोई सही रास्ता नहीं है और ना ही कोई सरकारी प्रबंध. सबने कहा कि अगर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाय तो निश्चित ही सैलानी यहां खींचे चले आएंगे.

अभी भी इसकी जानकारी शायद ही किसी प्रशासनिक अधिकारी के पास हो, लेकिन गांव देहात से इक्के दुक्के लोग यहां प्रकृति के मनोरम दृश्य का अवलोकन करने पहुंच जाते हैं. जरूरत है ऐसे जल स्रोत को बचाने के साथ ही संरक्षित करने की, जिससे पर्यवारण की सुरक्षा के साथ इस अनमोल विरासत को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.