ETV Bharat / state

गोड्डा: 48 घंटे के अंदर दो हत्याओं से प्रशासनिक विभाग में मचा हड़कंप - झारखंड न्यूज

2 दिनों के अंदर दूसरी हत्या से हड़कंप मच गया है, दोनो ही हत्याएं युवती की ही हुई है. ताजा मामले में तालाब से एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है, जिससे इलाके में दहशत है.

तालाब में मिला युवती का शव
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:57 PM IST

गोड्डा: जिले में 2 दिनों के अंदर दूसरी हत्या से हड़कंप मच गया है, दोनो ही हत्याएं युवती की ही हुई है. ताजा मामले में तालाब से एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है. कहा जा रहा है कि युवती पिछले एक हफ्ते से लापता थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तालाब में मिला युवती का शव
undefined


तालाब से युवती का शव मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है. मृत युवती के पिता का कहना है कि तालाब में उतना पानी नहीं है जिसमें किसी के डूबने से मौत हो जाए. उनका कहना है कि उसकी बेटी की किसी ने हत्या की है और फिर शव को तालाब में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
इससे पहले गुरुवार को हनवारा थाना कोरियाना गांव के गेरुआ नदी में अज्ञात युवती का शव मिला था. उसकी हत्या गला काटकर की गई थी. उस मामले में भी पुलिस अब तक छानबीन ही कर रही है.

गोड्डा: जिले में 2 दिनों के अंदर दूसरी हत्या से हड़कंप मच गया है, दोनो ही हत्याएं युवती की ही हुई है. ताजा मामले में तालाब से एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है. कहा जा रहा है कि युवती पिछले एक हफ्ते से लापता थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तालाब में मिला युवती का शव
undefined


तालाब से युवती का शव मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है. मृत युवती के पिता का कहना है कि तालाब में उतना पानी नहीं है जिसमें किसी के डूबने से मौत हो जाए. उनका कहना है कि उसकी बेटी की किसी ने हत्या की है और फिर शव को तालाब में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
इससे पहले गुरुवार को हनवारा थाना कोरियाना गांव के गेरुआ नदी में अज्ञात युवती का शव मिला था. उसकी हत्या गला काटकर की गई थी. उस मामले में भी पुलिस अब तक छानबीन ही कर रही है.

Intro:गोड्डा में लगातार दूसरे दिन युवती का मिला शव, तलाब में तैरती मिली शव


Body:गोड्डा में लगातार शव मिलने दौर थम नही रहा, नगर थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के तालाब में फिर एक युवती का शव मिला।एक दिन पूर्व ही हनवारा थाना कोरियाना गांव के गेरुआ नदी में शव मिला था जिसकी गाला काट हत्या कर डाली गई थी
गोड्डा में युवती की लगातार दो दिनों दो में दो हत्या ने खासकर लड़कियों को डराया है।बिलारी गांव में जो शव मिला है उसकी उनर 22 साल है,शव की पहचान फूलकुमारी के रूप में हुई।जो पछले शनिवार से लापता थी।इसे लेकर नगर थाने में सनहा भी दर्ज कराया गया था। मृतक के पिता नन्दकिशोर साह ने बताया।कि तलब में उतना पानी भी नही जिससे ये अंदाज लगाया जाय कि उसकी बेटी की डूबकर मौत हुई है।शव को देख लगता है को उसके8 हत्या कर फेंक दोय गया है।

इधर पुलिस पूरे अमले की तहकीकात में जुट गयी है।ज्ञात हो को एक दिन पूर्व ही हनवारा कोरियाना में युवती की हत्या कर शव को धड़ से अलग कर हत्या कर दी गयी थी।अभी तक इस मामले का भी सुराग पुलिस को नही मिल पाया है।सवाल आखिर कौन है है इन महिलाओं का हत्यारा।
bt-नंद किशोर साह-मृतक का पिता



Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.