गोड्डाः महज 24 घंटे में एक अनहोनी ने दो घरों के चिराग बुझा दिए. जिला में शनिवार को डूबने तीन सगे भाई-बहन समेत चार बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया. जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाई और एक बहन की मौत हो गयी. वहीं बलबड्डा थाना क्षेत्र के धनकुड़िया में हुई एक अन्य घटना में 6 वर्षीय बच्चे की मौत धनिक बांध में डूबने से हो गयी है.
गोड्डा में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी. इसमें एक ही परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सभी बच्चे गांव के तालाब में स्नान करने गए थे. सबसे बड़ा भाई मारूफ अंसारी (7 साल) डूबने लगा. इसके बाद पास ही खड़े छोटा भाई (5 साल) उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. लेकिन अपनी बहन के साथ साथ सभी पानी में बह गये और तीनों ही तालाब में डूब गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना बच्चे के पिता आमिर अंसारी को मिली वो तालाब के पास आये. लेकिन तब तक तीनों भाई बहन पानी में समा चुके थे.
इस घटना से पूरे परिवार के साथ ही गांव सदमे में है. पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. एक साथ दो पुत्र और एक पुत्री का शव देखकर पिता आमिर अंसारी का रो-रोकर बुरा हाल है. आमिर अंसारी के तीनों बच्चों में सात साल का पुत्र मारूफ अंसारी, पांच साल का शफीक अंसारी और चार साल की पुत्री उम्महली अन्सारी शामिल है.
वहीं एक अन्य घटना में बलबड्डा थाना क्षेत्र के धनकुड़िया में 6 वर्षीय बच्चे की धनिक बांध में डूबने से मौत हो गयी है. आशीष यादव के पुत्र प्रेम यादव की उम्र 6 साल है. माता पिता दोनों ही परिवार मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वो अन्य बच्चों के साथ डैम में नहाने के लिए गया था, इसी बीच वो गहरे पानी में समा गया और बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की मदद से प्रेम के शव को पानी से निकाला गया.
छठ के दिन भी हुई थी दर्दनाक घटनाः गोड्डा में इससे पूर्व भी तालाब में डूबने की घटना छठ के दिन मोतिया ओपी और बलबड्डा थाना के मधुरा में हुई थी. जिसमें तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी थी.
इसे भी पढे़ं- गोड्डा में छठ पूजा के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से एक बच्चा और एक युवक की मौत
इसे भी पढे़ं- नदी में नहाने के दौरान 6 बच्चियां डूबी, एक की मौत, एक लापता
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में नदी में डूबकर युवक की मौत, छठ घाट की सफाई के बाद स्नान करने उतरा था लड़का