गोड्डा: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह जिले के महगामा विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब झारखंड की जनता भाजपा राज से ऊब गई है. भाजपा की सरकार ने झारखंड में भुखमरी, बेरोजगारी और लाचारी के सिवा कुछ नहीं दिया है.
जनता ऊब गई है भाजपा से
गोड्डा के महगामा विधानसभा क्षेत्र में बिहार के कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता का मन भाजपा से ऊब गया है. पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में लगी है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा विधायक अमित मंडल के साथ मारपीट का मामला, विधायक ने कहा- विपक्ष की थी साजिश
दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है विकास
झारखंड अलग होने के बाद सदानंद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और फिर विधानसभा अध्यक्ष भी बने. उन्होंने महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दूर-दूर तक विकास नहीं दिख रहा है. सिर्फ लंबे-चौड़े वादे किये जा रहे हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. झारखंड में सबकुछ होने के बावजूद लोग रोजगार के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंगोड्डा में इन क्षत्रपों का तिलिस्म तोड़ना मुश्किल, BJP के 'हनुमान' बन कर आए रामकृपाल यादव
जातिगत वोट बैंक
सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार झारखंड में आती है तो किसानों के समर्थन मूल्य में वृद्धि के साथ खेतों को पानी और युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी. उनका ऋण छत्तीसगढ़ की तरह सरकार बनने के साथ ही माफ होगा. सदानंद सिंह का महगामा विधानसभा से पुराना नाता रहा है. उनके घर परिवार के इस इलाके में काफी रिश्ते नाते भी हैं. उनकी खुद की जातिगत वोट बैंक भी निर्णायक है. ऐसे में उनका महगामा दौरा कई मायनों में महागठबंधन उम्मीदवार लिए फायदेमंद हो सकता है.
बिहार के नेताओं का लगा रहता है आना-जाना
बता दें कि गोड्डा जिले का महगामा विधानसभा जो झारखंड बनने से पहले बिहार के अंतर्गत आने वाले भागलपुर लोकसभा का हिस्सा हुआ करता था. आज भी इन क्षेत्रों में बिहार के नेताओं का रोजाना आना-जाना लगा रहता है. संयुक्त बिहार में वर्तमान में कांग्रेस के प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के ससुर अवध विहारी सिंह महगामा विधानसभा से और कहलगांव विधानसभा से सदानंद सिंह एक साथ कांग्रेस के मंत्री हुआ करते थे.