ETV Bharat / state

पांच घरों में एक साथ आया फोन बारात लेकर मत आना, वरना जाओगे जेल

गोड्डा के पथरगांमा प्रखंड के बेलटिकरी गांव और उसके आस-पास के गांव के पांच घरों में नाबालिग की शादी होने जा रही थी, लेकिन अंचलाधिकारी राजू कमल ने दल बल के साथ पहुंचकर शादी रोकने का फरमान जारी कर दिया. सभी वर पक्ष से भी फोन से संपर्क किया गया, और उसे कहा गया बारात लेकर मात आना, वरना जेल जाओगे, क्योंकि दुल्हन अभी बच्ची है.

रोका गया नाबालिग की विवाह
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 11:07 AM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड के बेलटिकरी गांव और उसके आस-पास के गांव के पांच घरों में शादी समारोह था. बैंड बाजा पूरी तरह तैयार था और बारात का इंतजार हो रहा था, लेकिन उसी बीच पथरगामा प्रखंड के अंचलाधिकारी राजू कमल ने दल बल के साथ पहुंचकर शादी रोकने का फरमान जारी कर दिया.

देखें पूरी खबर

गांव में जितनी भी शादियां हो रही थी उनमें सभी लड़कियां नाबालिग थी. सभी की उम्र13 से 15 साल के बीच थी. शुरुआत में मौके पर अंचलाधिकारी के पहुंचने का लोगों ने विरोध किया, लेकिन जब उन्हें कानून का हवाला दिया गया और कहा गया कि ये गैर कानूनी है तो लोग मान गए. इस मौके पर अंचलाधिकारी के साथ बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार भी मौजूद थे.

इतना ही नहीं सभी वर पक्ष से भी अंचलाधिकारी ने फोन से संपर्क किया. दूल्हा सेहरा बांधकर नए जीवन के सपने संजोए बस निकलने की तैयारी में था कि मोबाइल की घंटी बजी, जिसमें एक रोबदार आवाज में संदेश था कि बारात लेकर मात आना, वरना जेल जाओगे, क्योंकि दुल्हन अभी बच्ची है.

झारखंड में सबसे बाल विवाह के आंकड़े गोड्डा में
गोड्डा जिला में बाल विवाह के पूरे झारखंड में सर्वाधिक मामले आए हैं. एक आंकड़ों के मुताबिक पूरे झारखंड में बाल विवाह के कुल संख्या का 60 प्रतिशत गोड्डा जिले में है.

गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड के बेलटिकरी गांव और उसके आस-पास के गांव के पांच घरों में शादी समारोह था. बैंड बाजा पूरी तरह तैयार था और बारात का इंतजार हो रहा था, लेकिन उसी बीच पथरगामा प्रखंड के अंचलाधिकारी राजू कमल ने दल बल के साथ पहुंचकर शादी रोकने का फरमान जारी कर दिया.

देखें पूरी खबर

गांव में जितनी भी शादियां हो रही थी उनमें सभी लड़कियां नाबालिग थी. सभी की उम्र13 से 15 साल के बीच थी. शुरुआत में मौके पर अंचलाधिकारी के पहुंचने का लोगों ने विरोध किया, लेकिन जब उन्हें कानून का हवाला दिया गया और कहा गया कि ये गैर कानूनी है तो लोग मान गए. इस मौके पर अंचलाधिकारी के साथ बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार भी मौजूद थे.

इतना ही नहीं सभी वर पक्ष से भी अंचलाधिकारी ने फोन से संपर्क किया. दूल्हा सेहरा बांधकर नए जीवन के सपने संजोए बस निकलने की तैयारी में था कि मोबाइल की घंटी बजी, जिसमें एक रोबदार आवाज में संदेश था कि बारात लेकर मात आना, वरना जेल जाओगे, क्योंकि दुल्हन अभी बच्ची है.

झारखंड में सबसे बाल विवाह के आंकड़े गोड्डा में
गोड्डा जिला में बाल विवाह के पूरे झारखंड में सर्वाधिक मामले आए हैं. एक आंकड़ों के मुताबिक पूरे झारखंड में बाल विवाह के कुल संख्या का 60 प्रतिशत गोड्डा जिले में है.

Intro:पांच घरों में एक साथ आया फोन बारात लेकर मत आना वरना जाओगे जेल.मचा हड़कंप धरी की धरी रह गयी पूरी तैयारी


Body:गोड्डा-जिले के पथरगामा प्रखंड के बेलटिकरी गांव एवम उअसके आस-पास पांच घरों में शादी का समारोह था।बैंड बाजा पूरी तरह तैयार था और बारात का इंतज़ार हो रहा था।लेकिन उसी बीच पथरगामा प्रखंड के अंचलाधिकारी राजू कमल दल बल के साथ पहुचे शादी रोकने का फरमान जारी कर दिया।
शादी समारोह का घर अतिथियों से भरा पड़ा था,अचानक शादी रोके जाने के फरमान से सभी खफा थे।जब लोगो ने कारण पूछा तो वजह हैरान करने वाले थे।
दर असल जितनी शादी हो रही थी उनमें सभी सातवी से लेकर दसवी कक्षा को छात्रा थी।और उनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच थी।अर्थात सभी के सभी नाबालिग थे।शुरुआत में लोगो ने बिरोध किया लेकिन जब उन्हें कानून का हवाला दिया गया और कहा गया की ये गैर कानूनी है तो लोग माने।मौके पर बाल संरकधन पदाधिकारी रितेश कुमार मौजुड़ थे।
इतना ही नही सभी वर पक्ष को भी मौके से संपर्क फोन से किया गया ।दूल्हा सेहरा बांध नए जीवन के सपने संजोए बस निकलने की तैयारी में था कि मोबाइल की घंटी घनघना उठी जिसमे एक रोबदार आवाज में संदेश था कि बारात लेकर माता आना,वरना जाओगे जेल।क्योंकि दुल्हन अभी बच्ची है अर्थात नाबालिग है और बाल विवाह कानूनन जुर्म है।
गोड्डा जिला में बाल विवाह के पूरे झारखंड में सर्वाधिक मामले आये है।एक आंकड़ो के मुताबिक पूरे झारखंड में बाल विवाह के कुल संख्या का 60 प्रतिशत गोड्डा जिले में है।
bt -रितेश कुमार-बाल संरक्षण पदाधिकारी,गोड्डा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.