ETV Bharat / state

गोड्डा के मेहरमा में लगी भीषण आग, 20 घर जलकर खाक - झारखंड न्यूज

महुआडीह में अचानक लगी आग ने लगभग 20 परिवार को बेघर कर दिया. आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार किसी  घर में चूल्हे पर खाना बन रहा था, जिसके कारन अचानक आग लग गई.

भीषण आग, 20 घर जलकर खाक
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 8:57 AM IST

गोड्डा: गर्मी की शुरु होते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. मेहरमा थाना क्षेत्र के महुआडीह में अचानक एक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बहुत कम समय में उसने लगभग 20 घरों को अपने आगोश में ले लिया. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

भीषण आग, 20 घर जलकर खाक

मेहरमा में आज भी कई आदिवासी परिवारों के घर मिट्टी या फूस की बने होते हैं. उन घरों में खाना मिट्टी के चूल्हे पर बनता है. जिसके कारन गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगती रहती है. इन परिवारों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

महुआडीह में अचानक लगी आग ने लगभग 20 परिवार को बेघर कर दिया. आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार किसी घर में चूल्हे पर खाना बन रहा था, जिसके कारन अचानक आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. स्थानीय लोगों ने आस-पास के नलकूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल साबित हुआ. जबसे गर्मी की शुरुआत हुई है, तबसे गोड्डा में आग की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है.

गोड्डा: गर्मी की शुरु होते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. मेहरमा थाना क्षेत्र के महुआडीह में अचानक एक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बहुत कम समय में उसने लगभग 20 घरों को अपने आगोश में ले लिया. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

भीषण आग, 20 घर जलकर खाक

मेहरमा में आज भी कई आदिवासी परिवारों के घर मिट्टी या फूस की बने होते हैं. उन घरों में खाना मिट्टी के चूल्हे पर बनता है. जिसके कारन गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगती रहती है. इन परिवारों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

महुआडीह में अचानक लगी आग ने लगभग 20 परिवार को बेघर कर दिया. आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार किसी घर में चूल्हे पर खाना बन रहा था, जिसके कारन अचानक आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. स्थानीय लोगों ने आस-पास के नलकूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल साबित हुआ. जबसे गर्मी की शुरुआत हुई है, तबसे गोड्डा में आग की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है.

Intro:मेहरमा में लगी भयानक आग डेढ़ दर्ज़न घर जलकर खाक,लाखो की संपत्ति का नुकसान


Body:गोड्डा-गर्मी की शुतुआत हुई नही की आग लगने केI घटना में अचानक इजाफा हो गया है।मेहरमा थाना के महुआडीह में लगे भीषण आग में अठारह घर जलकर खाक हो गए।जलने वाले घरों में ज्यादातर घर की दीवारें मिट्टी की है और छत फुस की है।
भले ही बिकास के लाख दावे हो लेकिन आज भी गांव में ज्यादातर परिवार मिट्टी व खर पतवार व फुश बानी छत के नीचे जीवन बसर करते है।और उनके खाना चूल्हे में बनता है।परिणाम स्वरूप खास कर गरमी के मौसम में आग लगने की घटना खूब होती है।जिसमे गरीब परिवार की हालत बदतर हो जारी और वे सड़क पर आ जाते है।
इस घटना में कुल 18 परिवार बेघर हुए है जिनमे 16 पतिवार आदिवासी है।घटना के बारे में लोगो का अनुमान है कि चूल्हे से आग लगी है।आग काफी तेजी से फैली।अग्नि ज़हमत वाहन टैब पहुचा जब तक कि घर पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था।स्थानीय लोग आस पास के कूप आदि से आग बुझाने का प्रयास करते रहे,लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि लोगो के प्रयास नाकाफी थे।
गर्मी के शुरुआत होते है ही जिले में तीसरी बड़ी आग लगने की घटना अब तक हो चुकी है।ऐसे में जागरूक रहने की जरूरत है ।वही अग्नि शसमान बिभाग को भी सक्रियता बढ़ानी होगी जिससे घटना के बाद नुकसान को कम किया जाय।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.