गोड्डा: झारखंड राज्य किसान सभा ने मेहरमा प्रखंड परिसर में जनमुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. किसान 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया.
ये भी देखें- रांची में पांच से 18 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली, 24 जिलों के युवा लेंगे भाग
15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
धान क्रय केंद्र खोलने, किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत फसल बीमा की राशि देने, किसान को खाद-बीज और कीटनाशक दवाई का समय पर आवंटन करने, स्वामीनाथन कमीशन रिपोर्ट को लागू करने, प्रधानमंत्री आवास शौचालय, राशन कार्ड गरीबों को उपलब्ध कराने, मनरेगा को चालू करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया गया.