गोड्डाः जिले के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. हालांकि कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग का भी अनुपालन कराया जा रहा है लेकिन कई जगह लोगों को लापरवाही बरतते भी देखा जा रहा है. लोग मास्क बहुत कम लगा रहे हैं. जिससे कोरोना अपने पांव पसार सकता है. हालांकि इसे लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम लोगों को आगाह भी किया गया कि वे लापरवाही न बरतें. वहीं, लोगों को सख्ती से नियमों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस की तैनाती भी पंडालों में कई गई है बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गाइडलाइन का पालन कर लोगों ने की पूजा-अर्चना
वहीं, पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द इस बार दुकान नहीं लगे हैं. इस कारण आस पास कम भीड़ जमा हो रही है. कई लोग खुद ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सही तरीके से करते भी देखे जा रहे हैं. गोड्डा शहरी क्षेत्र में आधे दर्जन से भी ज्यादा पूजा पंडाल बने हैं, जिसमें रामनगर मंदिर, भेड़िहा मंदिर, हटिया चौक मंदिर, रौतारा मंदिर और बाबूपाड़ा मंदिर में प्रमुख रूप से मूर्ति स्थापित की गई है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं.