ETV Bharat / state

इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा में होती है हरकत, देखकर श्रद्धालु हो रहे हैरान - गोड्डा में दुर्गा पूजा

गोड्डा में मां दुर्गे का एक अनोखा पंडाल बनाया गया है. जिसमें कोई भी प्रतिमा मिट्टी की नहीं बल्कि उसकी जगह सचमुच में कोई बैठे हैं. ये सब ब्रह्माकुमारी प्रजापति परिवार के सदस्य हैं.

दुर्गा पूजा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:39 PM IST

गोड्डा: जिले के ब्रह्माकुमारी प्रजापति पूजा पंडाल के सामने से जो श्रद्धालु गुजरता वह ठहर जाता है. उन्हें पूजा पंडाल की सभी प्रतिमा में हरकत दिखती. उसे लगता है कि साक्षात दुर्गा उसके सामने खड़ी है. सरस्वती, लक्ष्मी और महिषासुर की प्रतिमाओं में भी हरकत दिखती है.

देखें वीडियो

जो भी श्रद्धालु इस पंडाल से गुजरता मां की प्रतिमा की पुतलियों को निहारता है. जो सचमुच में पलक झपकाती हैं. प्रतिमा जो पंडाल में है कोई मिट्टी की नहीं बल्कि उसकी जगह सचमुच में कोई बैठे हैं. ये सब ब्रह्माकुमारी प्रजापति परिवार के सदस्य हैं. हालांकि, गोड्डा शहर में 6 पूजा पंडाल और मंदिरों में मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई है. बड़ी संख्या में इन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

गोड्डा: जिले के ब्रह्माकुमारी प्रजापति पूजा पंडाल के सामने से जो श्रद्धालु गुजरता वह ठहर जाता है. उन्हें पूजा पंडाल की सभी प्रतिमा में हरकत दिखती. उसे लगता है कि साक्षात दुर्गा उसके सामने खड़ी है. सरस्वती, लक्ष्मी और महिषासुर की प्रतिमाओं में भी हरकत दिखती है.

देखें वीडियो

जो भी श्रद्धालु इस पंडाल से गुजरता मां की प्रतिमा की पुतलियों को निहारता है. जो सचमुच में पलक झपकाती हैं. प्रतिमा जो पंडाल में है कोई मिट्टी की नहीं बल्कि उसकी जगह सचमुच में कोई बैठे हैं. ये सब ब्रह्माकुमारी प्रजापति परिवार के सदस्य हैं. हालांकि, गोड्डा शहर में 6 पूजा पंडाल और मंदिरों में मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई है. बड़ी संख्या में इन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

Intro:गोड्डा के एक पूजा पंडाल की अनूठी प्रस्तुति,जिसमे सभी लाइव साक्षात दुर्गा ,लक्ष्मी,सरस्वती संग महिसासुर।ये प्रस्तुति पूरे शहर का आकर्षण ला केंद्र बना हुआ है।


Body:गोड्डा के ब्रमकुमारी प्रजापति पूजा पंडाल के सामने से जो श्रद्धालु गुजरता वह ठहर से जाता है।उन्हें पूजा पंडाल की सभी प्रतिमा में हरकत दिखती।महयो उसे लगता है कि साक्षात दुर्गा उसके सामने खड़ी है।अरे ये क्या सरस्वती,लक्ष्मी व महिसासुर प्रतिमाओं में भी हरकत है।सभी पहली नजर में चमत्कार समझ बैठते है।
फिर क्या जो आता व रुकता और माँ की प्रतिमा की पुतलियों को निहारता।जो सचमुच में पलक झपकाती है।हा ये सच ही तो है।प्रतिमा जो पंडाल में है कोई मिट्टी की नही बल्कि उसकी जगह सचमुच में कोई बैठे है।ये सब ब्रम्हकुमारी प्रजापति परिवार के सदस्य है।हलाकि गोड्डा शहर में छः पूजा पंडाल व मंदिरों में मा दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई है।बड़ी संख्या में इन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।लेकिंन मा दुर्गा के साक्षात दर्शन का लो खूब आनंद व आशीष ग्रहण कर रहे है।गोड्डा शहर में रतौरा चौक पर सुभाष चंद्र बोस क्लब द्वारा पूजा कराया जा रहा है।वही भतड़िहा व मिशन चौक दुर्गा पूजा पंडाल में लोग खूब पूजा अर्चना कर रहे है


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.