गोड्डा: जिले के ब्रह्माकुमारी प्रजापति पूजा पंडाल के सामने से जो श्रद्धालु गुजरता वह ठहर जाता है. उन्हें पूजा पंडाल की सभी प्रतिमा में हरकत दिखती. उसे लगता है कि साक्षात दुर्गा उसके सामने खड़ी है. सरस्वती, लक्ष्मी और महिषासुर की प्रतिमाओं में भी हरकत दिखती है.
जो भी श्रद्धालु इस पंडाल से गुजरता मां की प्रतिमा की पुतलियों को निहारता है. जो सचमुच में पलक झपकाती हैं. प्रतिमा जो पंडाल में है कोई मिट्टी की नहीं बल्कि उसकी जगह सचमुच में कोई बैठे हैं. ये सब ब्रह्माकुमारी प्रजापति परिवार के सदस्य हैं. हालांकि, गोड्डा शहर में 6 पूजा पंडाल और मंदिरों में मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई है. बड़ी संख्या में इन पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.