ETV Bharat / state

गोड्डाः जिला प्रशासन की मनमाने रवैये से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए चिकित्सक, अस्पताल में काम-काज बाधित

गोड्डा प्रशासन की मनमाने रवैये से परेशान होकर सदर अस्पताल के चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे अस्पताल में काम-काज बाधित है. डाॅक्टरों का कहना है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाई जाती है. लेकिन, एसडीओ और डीडीसी उपस्थिति पंजी देख हाजिरी काट देते हैं.

गोड्डा
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सदर अस्पताल के डाॅक्टर
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:53 PM IST

गोड्डाः जिला प्रशासन की मनमाने रवैये से परेशान होकर सदर अस्पताल के चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे अस्पताल में काम-काज बाधित है. इसके साथ ही अस्पताल में दिखाने पहुंचे मरीज बिना इलाज कराए लौट रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगोड्डा में अपराधियों ने की दुकानदार की सरिया से मारकर की हत्या, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान कई डाॅक्टरों की हाजिरी काटी दी गई. जबकि, डाॅक्टरों का कहना है कि बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से हाजिरी बनाई थी. इसके बावजूद हाजिरी काट दी गई. प्रशासन की मनमानी से परेशान होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

उपस्थित रहने के बावजूद काट दी हाजिरी

निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ और डीडीसी ने बताया कि हाजिरी उन डाॅक्टरों की काटी गई, जो उपस्थित नहीं थे. लेकिन, डाॅक्टर कहते है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाते है. इस स्थिति में उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाने का कोई मतलब नहीं हैं. इतना ही नहीं, निरीक्षण के दौरान अधिकारी के सामने उपस्थित भी थे. इसके बावजूद एसडीएम ने हाजिरी काट दी. इसके साथ ही डीडीसी अंजली यादव पर भी मनमाने तरीके से हाजिरी काटे का आरोप लगाया है.

चरमराई स्वास्थ्य सेवा

नाराज चिकत्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस स्थिति में सिर्फ एमरजेंसी सेवा बहाल है. इसके साथ ही सेवा विस्तार विवाद को लेकर 9 डीएमएफटी की ओर से प्रतिनियुक्त चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मी पहले से काम पर नहीं आ रहे हैं. इससे सदर अस्पताल की स्वास्थ सेवा चरमरा गई है.

गोड्डाः जिला प्रशासन की मनमाने रवैये से परेशान होकर सदर अस्पताल के चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे अस्पताल में काम-काज बाधित है. इसके साथ ही अस्पताल में दिखाने पहुंचे मरीज बिना इलाज कराए लौट रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगोड्डा में अपराधियों ने की दुकानदार की सरिया से मारकर की हत्या, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान कई डाॅक्टरों की हाजिरी काटी दी गई. जबकि, डाॅक्टरों का कहना है कि बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से हाजिरी बनाई थी. इसके बावजूद हाजिरी काट दी गई. प्रशासन की मनमानी से परेशान होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

उपस्थित रहने के बावजूद काट दी हाजिरी

निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ और डीडीसी ने बताया कि हाजिरी उन डाॅक्टरों की काटी गई, जो उपस्थित नहीं थे. लेकिन, डाॅक्टर कहते है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाते है. इस स्थिति में उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाने का कोई मतलब नहीं हैं. इतना ही नहीं, निरीक्षण के दौरान अधिकारी के सामने उपस्थित भी थे. इसके बावजूद एसडीएम ने हाजिरी काट दी. इसके साथ ही डीडीसी अंजली यादव पर भी मनमाने तरीके से हाजिरी काटे का आरोप लगाया है.

चरमराई स्वास्थ्य सेवा

नाराज चिकत्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस स्थिति में सिर्फ एमरजेंसी सेवा बहाल है. इसके साथ ही सेवा विस्तार विवाद को लेकर 9 डीएमएफटी की ओर से प्रतिनियुक्त चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मी पहले से काम पर नहीं आ रहे हैं. इससे सदर अस्पताल की स्वास्थ सेवा चरमरा गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.