गोड्डा: संथाल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने गोड्डा नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो को निलंबित कर दिया है. उनके स्थान पर नगर थाना का अतिरिक्त प्रभार गोड्डा सर्किल के पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक को दिया गया है. वहीं डीआईजी की इस कार्रवाई से गोड्डा पुलिस के पदाधिकारियों में हड़ंकप मच गया है.
ये भी पढ़ें-माशूका के इनकार से सनक गया आशिक, गुस्से में कर दिया प्रेमिका की बहन का कत्ल
चोरी के मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर कार्रवाईः विदित हो कि एक चोरी के एक पुराने मामले के अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो को निलंबित किया गया है. बताते चलें कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो साल से थाना प्रभारी के रूप में उपेंद्र कुमार महतो पदस्थापित थे. थाना प्रभारी उपेंद्र महतो के निलंबन की पुष्टि गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा ने की है. एसपी ने बताया कि गोड्डा सर्किल के इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक को नगर थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
नव पदस्थापित थाना प्रभारी ने ग्रहण किया प्रभारः इधर, जानकारी में मुताबिक नव पदस्थापित नगर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने नगर थाना का प्रभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना और जनहित में काम के साथ अपराध मुक्त वातावरण देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कहा आम जनता से पुलिस का संबंध दोस्ताना होगा. साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है.