गोड्डाः जिला पुलिस ने फोन पर रंगदारी मांगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी को पकड़ा (Interstate gang busted in Godda) है. पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. ये सभी बिहार के भागलपुर जिला के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार, खुले में लहरा रहे थे पिस्टल
गोड्डा में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी अपराधी फोन पर रंगदारी मांगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. ये सभी पड़ोसी राज्य बिहार के हैं और गोड्डा में व्यवसायियों को धमकी देकर उनसे रंगदारी वसूल करते थे. यहां बता दें कि मेहरमा थाना क्षेत्र में इटहरी गांव के अजीत कुमार से पिछले कुछ दिनों से फोन पर रंगदारी की मांग अज्ञात लोगों द्वारा की जा रही (criminals demanding extortion over phone in Godda) थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर उन लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. फोन पर लगातार मिल रही धमकी की सूचना पीड़ित व्यक्ति ने मेहरमा पुलिस को दी.
इस बाबत पुलिस को सूचना मिलने के बाद गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और फिर तकनीकी पहलुओं पर छानबीन की गई. इसकी जांच में ये बात सामने आई कि सभी अपराधी पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर जिले के हैं. इस गिरोह में तीन लोग, जिसमें लवकुश यादव ग्राम मधुबन थाना पीरपैंती, कमलेश यादव पसाइचक थाना इशीपुर और चंदन रविदास ग्राम काजी वाडा थाना पीरपैंती शामिल थे. इनके पास से इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. इसको लेकर एसडीपीओ केके तिवारी ने बताया कि सभी तीन गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस सभी का आपराधिक रिकॉर्ड झारखंड व बिहार के थानों में खंगाल रही है.