गोड्डा: देश में कोरोना का कहर जारी है. इसकी रोकथाम को लेकर शासन-प्रशासन ने दुर्गा पूजा के विसर्जन को लेकर गाइडलाइन भी जारी की ताकि संक्रमण ना फैले. लेकिन जिला में मां दुर्गा की अंतिम विदाई पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और बड़ी तादाद में लोग माता के अंतिम विदाई में शरीक हुए.
प्रशासन ने लोगों को इस बात की हिदायत दी थी कि वो कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. फिर भी लोग बड़ी तादाद में घरों से बाहर निकले और माता रानी दो अंतिम विदाई दी.
यह भी पढ़ें : पोम्पियो भारत आकर 'टू प्लस टू' वार्ता में लेंगे हिस्सा
कोरोना के खौफ से बेखबर
हालांकि, इन सबके साथ सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहने की जरुरत थी. कई लोगों ने इसका अनुपालन भी किया. लेकिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के खौफ से बेखबर दिखे और इन सबके बीच आस्था और भक्ति का पर्व दशहरा संपन्न हुआ.