गोड्डाः जिला में अपराधियों का दुस्साहस कम होता नजर नहीं आ रहा है. गाहे-बगाहे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. लेकिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी अपराधी किस्म के लोग बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला शहर के फुटानी चौक पर. जहां पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार (Criminal arrested with weapons) किया. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकला था.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में संथाल लिब्रेशन आर्मी के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
जिला में मोतिया ओपी क्षेत्र के फुटानी चौक पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल (arrested with weapons in Godda) की है. जिसमें पुलिस ने एक युवक को लोडेड पिस्टल, कारतूस और रामपुरी चाकू समेत कई अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. वो जमीन विवाद को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन इस दौरान वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी. इसके बाद फुटानी चौक के बाद पुलिस नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ, फिर पुलिस ने उसके पीछे दौड़ लगाई और आखिरकार युवक को दबोच लिया. युवक ने अपना नाम संतोष मंडल, पिता नरेश मंडल, ग्राम गंगटा फासिया, थाना मोतिया ओपी बताया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास लोडेड पिस्टल, 6 कारतूस, रामपुरी चाकू, लोहे का बना पंजा फाइटर और लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई.
युवक को शिकंजे में लेने के बाद पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इस मामले में ये भी पता चला है कि वो जमीन विवाद को लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहा था. पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. इसको लेकर जिला एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि ये एक बड़ी कामयाबी है.