गोड्डाः असली वाशिंग पाउडर के विज्ञापन की आड़ में नकली माल बनाने और उसे बचने का खुलासा हुआ है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने गोड्डा में कार्रवाई की और इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें- फूड सेफ्टी विभाग ने उपराजधानी में नकली घी फैक्ट्री का किया उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली घी जब्त
गोड्डा में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सबेजोड़ा गांव में दो साल से ये नकली कंपनी चलाई जा रही थी. इसे लेकर पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में मामला दर्ज कराया गया था और अदालती आदेश के बाद इसपर रोक लगाई गयी थी. इसके बाद फिर से इसे चालू करके गोड्डा सहित आसपास के इलाके में नकली वाशिंग पाउडर को बेची जा रही है. इसी के मद्देनजर दिल्ली कोर्ट के आदेश पर गोड्डा में छापेमारी हुई, जिसमें वाशिंग पाउडर बनाने की मशीन, प्रिंटेड टैग के साथ साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया.
असली डिटर्जेंट कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि ये फ्रॉड है और अदालती आदेश की अवमानना भी है, इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई के लिए पहल होगी, बरामद सामान को मुफ्फसिल थाना में रखा गया है. एक साल पूर्व हुई अदालती आदेश के बाद जब्त किए गए सामान जो पुलिस द्वारा सील किये गए थे उसे भी बेच दिया गया है, ऐसे में ये अदालती आदेश की अवहेलना है. इस कार्रवाई के बाद से अवैध कंपनी चला रहे लक्ष्मण साह मौके से फरार हो गए. छापेमारी अभियान में कानपुर पुलिस के अधिकारी के साथ ही अदालत द्वारा प्रतिनियुक्त कमिश्नर भी शामिल थे.
गोड्डा में जो नकली वाशिंग पाउडर बनाकर बेची जा रही थी उसमें मिलता जुलता नाम का इस्तेमाल है जिसे उसी बड़ी कंपनी ने पंजीकृत कर रखा है. नामी कंपनी के नाम और टैग का इस्तेमाल करके नकली माल ना सिर्फ बेची जा रही थी बल्कि उस कंपनी की एजेंसी भी दी जा रही है. यहां असली कंपनी के टैग नंबर से नकली वाशिंग पाउडर धड़ल्ले से बेची जा रही है.