गोड्डाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गोड्डा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और पांच डेबिट कार्ड बरामद किया है. गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव से हुई साइबर ठग की गिरफ्तारीः दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक साइबर क्राइम कर रहे हैं. इसके पास एसपी नाथु सिंह मीणा के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेलोलिया गांव से सोनू कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक ने पुलिस की पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
मोबाइल पर एप्लीकेशन भेजकर खाते से उड़ाता था रुपएः गिरफ्तार साइबर अपराधी ने बताया कि वह पिछले एक साल से साइबर अपराध गिरोह बनाकर काम कर रहा था. पुलिस ने साइबर अपराधी के पास से तीन फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और पांच एटीएम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी सोनू ने साइबर अपराध के तरीके का खुलासा करते हुए बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से रैंडम मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन भेजा जाता था. उसके नीचे एक लुभावना संदेश लिखा होता था. जैसे ही कोई मोबाइल धारक इस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करता है साइबर अपराधी के मोबाइल पर सारी गुप्त जानकारी आ जाती थी. फिर साइबर अपराधी अपने मोबाइल से ऑपरेट कर लॉगिन कर ओटीपी प्राप्त कर लेता है और फिर उनके खाते से पैसे उड़ा देता था.
गोड्डा पुलिस ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील कीः ऐसे ही एक मामला पिछले दिनों मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की और साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. इधर, गोड्डा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के साइबर अपराध से सतर्क रहें और किसी से ओटीपी अथवा अकाउंट नंबर शेयर नहीं करें. कोई अगर इस तरह का फ्रॉड करने का प्रयास करता है तो पुलिस को सूचित करें. मामले की जानकारी एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने दी है.
ये भी पढ़ें-
ताना से नाराज पड़ोसी ने कर दी महिला की हत्या, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार
गोड्डा में किराएदार ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को बोरे में छुपा डैम में फेंका, आरोपी गिरफ्तार