ETV Bharat / state

पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूटी से तय किया था गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर, अब फ्लाइट से होगी वापसी - स्कूटी से ग्वालियर गए दंपती

परीक्षा देने के लिए एक दंपती ने स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर तय किया है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद अडानी फाउंडेशन ने दोनों की वापसी के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की है.

couple will return by flight in godda
स्कूटी से ग्वालियर गए दंपती
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 2:11 PM IST

गोड्डाः स्कूटी से जिले से ग्वालियर जाकर सुर्खियों में आए दंपती की वापसी सुलभ कराने के लिए अडानी फाउंडेशन ने उनके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है. धनंजय हांसदा और सोनी हेम्ब्रम डीएलएड की परीक्षा के बाद 16 सितम्बर को फ्लाइट से रांची आएंगे, इसके बाद बस से गोड्डा के लिए यात्रा करेंगे.

couple will return by flight in godda
प्रीति अडानी का ट्वीट
couple will return by flight in godda
ग्वालियर गए दंपती

अडानी फाउंडेशन ने कराया टिकट
स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर करने वाले दंपती की वापसी सुलभ कराने का जिम्मा अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने उठाया है. दरअसल उन्होंने दोनों की वापसी के लिए एयर टिकट बुक करा दी है, इनकी वापसी की टिकट 16 सितम्बर की है. मीडिया में खबर आने के बाद अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

couple will return by flight in godda
फ्लाइट टिकट

इसे भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 1150 किमी स्कूटी चलाकर ग्वालियर पहुंचा पति

ईटीवी भारत ने दिखाया था खबरगौरतलब है कि धनजय हांसदा अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्ब्रम को डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाने स्कूटी चलाकर गोड्डा से ग्वालियर गए थे. ये दूरी लगभग 1200 किमी है. लॉकडाउन की वजह से ट्रेन चल नहीं रही थी और बस का किराया 25 हजार मांगा जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद अडानी फाउंडेशन ने दोनों की वापसी की टिकट फ्लाइट से कराई.

गोड्डाः स्कूटी से जिले से ग्वालियर जाकर सुर्खियों में आए दंपती की वापसी सुलभ कराने के लिए अडानी फाउंडेशन ने उनके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है. धनंजय हांसदा और सोनी हेम्ब्रम डीएलएड की परीक्षा के बाद 16 सितम्बर को फ्लाइट से रांची आएंगे, इसके बाद बस से गोड्डा के लिए यात्रा करेंगे.

couple will return by flight in godda
प्रीति अडानी का ट्वीट
couple will return by flight in godda
ग्वालियर गए दंपती

अडानी फाउंडेशन ने कराया टिकट
स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर करने वाले दंपती की वापसी सुलभ कराने का जिम्मा अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने उठाया है. दरअसल उन्होंने दोनों की वापसी के लिए एयर टिकट बुक करा दी है, इनकी वापसी की टिकट 16 सितम्बर की है. मीडिया में खबर आने के बाद अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

couple will return by flight in godda
फ्लाइट टिकट

इसे भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 1150 किमी स्कूटी चलाकर ग्वालियर पहुंचा पति

ईटीवी भारत ने दिखाया था खबरगौरतलब है कि धनजय हांसदा अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्ब्रम को डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाने स्कूटी चलाकर गोड्डा से ग्वालियर गए थे. ये दूरी लगभग 1200 किमी है. लॉकडाउन की वजह से ट्रेन चल नहीं रही थी और बस का किराया 25 हजार मांगा जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद अडानी फाउंडेशन ने दोनों की वापसी की टिकट फ्लाइट से कराई.
Last Updated : Sep 6, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.